वनडे में नई टीम का हुआ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में मिली एकतरफा हार

           Zimbabwe Women Cricket Team
Zimbabwe Women Cricket Team

पापुआ न्यू गिनी की महिला टीम 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है। पापुआ न्यू गिनी को हाल ही में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिला है और वह महिला वनडे खेलने वाली 21वीं टीम बनी। हालाँकि 24 से 28 मार्च तक खेले गये वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने पीएनजी को 3-0 से हराया।

24 मार्च को खेले गये पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले खेलते हुए 48 ओवर में 177 बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 38.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे की चिपो मुगेरी-तिरिपानो को 71 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

26 मार्च को दूसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले खेलते हुए 35.4 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 42.3 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल की। मोडेस्टर मुपाचिकवा को 57 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

28 मार्च को तीसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने 35 रनों से जीत हासिल की। ज़िम्बाब्वे की पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 42.2 ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ज़िम्बाब्वे की जोसेफिन एनकोमो को 20 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वनडे सीरीज में चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने सबसे ज्यादा 123 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में जोसेफिन एनकोमो ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच अब 30 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links