हरारे में खेले गए पहले T20I में आयरलैंड महिला टीम ने ज़िम्बाब्वे महिला टीम (ZIM-W vs IRE-W) को 57 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 191/3 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर खेलकर 134/5 का ही स्कोर बना पाई। आयरलैंड की एमी हंटर (66 गेंद 101*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे एमी हंटर और गेबी लुईस की ओपनिंग जोड़ी ने पूरी तरह से सही साबित किया। इन दोनों ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और उनकी जमकर धुनाई करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इस दौरान हंटर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लुईस भी अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहीं।
एमी हंटर और गेबी लुईस ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े और आयरलैंड महिला टीम के लिए सबसे बड़ी T20I साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। लुईस ने 39 गेंदों में 56 रन बनाये और 16वें ओवर में आउट हुईं। ओर्ला प्रेंडरगास्ट 13 और रेबेका स्टॉकेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
एमी हंटर डटी रहीं और उन्होंने आखिरी ओवर में अपने करियर का पहला T20I शतक जड़ दिया। हंटर ने 66 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाये। वहीं, कप्तान लॉरा डेलानी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह आयरलैंड ने 190 पार का स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कुदज़ई चिगोरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
ज़िम्बाब्वे की टीम तेजी से रन बनाने में रही नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे को पहला झटका छठे ओवर में लगा और 38 के स्कोर पर केलिस एंडलोवु 16 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गईं। पेलागिया मुजाजी सिर्फ 6 रन बना पाईं और 50 के स्कोर पर चलती बनीं। कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा ने 46 रन बनाये लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सहारा लिया। चिएड्ज़ा धुरुरू ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं, प्रेशियस मरांगे और न्याशा ग्वानज़ुरा ने 12-12 रनों की नाबाद पारियां खेली लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाईं।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से कोई भी बैटर बड़ी और तेज पारी नहीं खेल पाई, जिसकी वजह से पूरे ओवर खेलने के बावजूद टीम लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंची। आयरलैंड की तरफ से अलाना डालजेल और जॉर्जिना डेम्पसी ने दो-दो विकेट लिए।