हरारे में खेले गए दूसरे मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम ने ज़िम्बाब्वे महिला टीम (ZIM-W vs IRE-W) को 42 रनों से हराया और पांच मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 172/3 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे ओवर खेलकर 130/8 का ही स्कोर बना सकी। आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी (4/12) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे आयरलैंड की ओपनिंग बल्लेबाजों ने गलत साबित किया। एमी हंटर और गेबी लुईस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। टीम को पहला झटका 12वें ओवर में लगा और लुईस 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। हंटर ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ओर्ला प्रेंडरगास्ट के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया।
प्रेंडरगास्ट ने 17 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में 156 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। रेबेका स्टॉकेल 3 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। हंटर ने 57 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। वहीं लॉरा डेलानी 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह टीम ने पूरे ओवर खेलकर 170 पार का स्कोर बनाया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से प्रेशियस मरांगे और लिंडोकुहले माबेरो ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने अपना पहला विकेट पांचवें ओवर में गंवाया और कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा 17 रन बनाकर 34 के स्कोर पर आउट हुईं। दूसरे विकेट के लिए केलिस एंडलोवु और पेलागिया मुजाजी ने 54 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 80 के पार पहुंचा। मुजाजी ने 31 गेंदों में 31 रन बनाये और 88 के स्कोर पर चलती बनीं।
यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और टॉप 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुँच पाया, जिसकी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुँच पाई। ओपनर एंडलोवु ने 41 गेंदों में सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से लॉरा डेलानी ने चार और कारा मरे ने दो विकेट लिए।