हरारे में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे (ZIM-W vs IRE-W) को 81 रनों से हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 48.1 ओवर में 180 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 30.5 ओवर में सिर्फ 99 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड की कारा मरे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आयरलैंड को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग गए। ओपनर गेबी लुईस 8 रन बनाकर दूसरे ओवर में 14 के स्कोर पर आउट हो गईं। वहीं, एमी हंटर 1 रन बनाकर पांचवें ओवर में 17 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। लीह पॉल और ओर्ला प्रेंडरगास्ट की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया और स्कोर को 60 के पार ले गईं। पॉल बड़ी पारी खेलने में असफल रहीं और 27 रन बनाकर 16वें ओवर में 63 के स्कोर पर आउट हो गईं।
कप्तान लॉरा डेलानी 12 और रेबेका स्टोकेल 5 रन बनाकर चलती बनीं। प्रेंडरगास्ट ने अच्छी पारी खेली और वह 41 रन बनाकर 103 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुईं। निचले क्रम के बल्लेबाजों से भी छोटी-छोटी पारियां देखने को मिली, जिससे टीम किसी तरह 180 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। ज़िम्बाब्वे की तरफ से प्रेशियस मरांगे, लिंडोकुहले माबेरो और लोरीन टीशुमा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने सबसे पहले पेलागिया मुजाजी का विकेट गंवाया, जो 5 रन बनाकर चौथे ओवर में 6 के स्कोर पर आउट हुईं। दूसरी ओपनर चिएड्ज़ा धुरुरू ने 43 गेंदों का सामना किया लेकिन वह सिर्फ 11 रन ही बना पाईं और 13वें ओवर में 28 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा और एश्ली एंडीराया ने तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े और स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। मुसोंडा ने 23 रनों की पारी खेली और 59 के स्कोर पर आउट हुईं। एंडीराया भी 25 रन बनाकर आउट हो गईं और 77 के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे को छठा झटका लगा। यहाँ से ज़िम्बाब्वे की पारी में सिर्फ 22 रनों का इजाफा हुआ और अंतिम विकेट 31वें ओवर में गिरा। आयरलैंड की तरफ से कारा मरे ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किये।