हरारे में खेले गए चौथे मुकाबले में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने ज़िम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम (ZIM-W vs IRE-W) को आखिरी ओवर में 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ और फिर दोनों टीमों को 8-8 ओवर निर्धारित किये गए। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 65/5 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड ने 7.5 ओवर में 70/1 का स्कोर बनाया। आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट (12 गेंद 22*) लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ज़िम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा 2 रन बनाकर 7 के स्कोर पर चलती बनीं। पेलागिया मुजाजी ने दो चौके लगाए लेकिन उनकी पारी 8 गेंदों में 12 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। केलिस एंडलोवु खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 17 गेंदों में 17 रन बनाकर छठे ओवर में 43 के स्कोर पर आउट हो गईं।
चिएड्ज़ा धुरुरू ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन उनकी पारी रन आउट के रूप में समाप्त हुई। उनके बल्ले से 8 गेंदों में 14 रन आये, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। लोरीन टीशुमा ने 6 गेंदों में नाबाद 10 और न्याशा ग्वानज़ुरा ने 6 रन बनाकर स्कोर को 65 तक पहुँचाया। आयरलैंड की तरफ से जॉर्जिना डेम्पसी, कारा मरे और कप्तान लॉरा डेलानी ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 34 रन जोड़े। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा और एमी हंटर 14 गेंदों में 19 रन बनाकर मभेरो की गेंद पर आउट हुईं। दूसरी ओपनर गेबी लुईस और ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 36 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। लुईस ने 21 गेंदों में नाबाद 25 और प्रेंडरगास्ट ने 12 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये।