आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे का 5-0 से किया सफाया, पांचवें T20I में हार की स्थिति से दर्ज की जीत

(Photo: Ireland Women
(Photo: Ireland Women's Cricket/X)

हरारे में खेले गए पांचवें मुकाबले में आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे (ZIM-W vs IRE-W) को 14 रनों से हराया और पांच मैचों की T20I सीरीज 5-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 138/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे पूरे ओवर खेलकर 124/8 का ही स्कोर बना सकी। आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगास्ट (34 गेंद 42 और 3 /24) को प्लेयर ऑफ द मैच और एमी हंटर (240 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर एमी हंटर 1 रन बनाकर तीसरे ओवर में 4 के स्कोर पर चलती बनीं। दूसरी ओपनर गेबी लुईस और ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। लुईस ने 33 गेंदों में 42 रन बनाये और 11वें ओवर में 68 के स्कोर पर आउट हुईं। कप्तान लॉरा डेलानी के बल्ले से 18 रन आये और उनका विकेट 105 के स्कोर पर गिरा। 16वें ओवर में प्रेंडरगास्ट भी 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। बाकी की बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाईं और इसी वजह से टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से केलिस एंडलोवु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। केलिस एंडलोवु और कप्तान मैरी-ऐनी मुसोंडा ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। एंडलोवु ने 38 गेंदों में 32 रन बनाये और 12वें ओवर में आउट हुईं। मुसोंडा अर्धशतक बनाने में कामयाब रहीं और 99 के स्कोर पर आउट होने से पहले 43 गेंदों में 52 रन बनाये। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते स्कोर 106/7 हो गया। माइकल मावुंगा ने 11 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर संघर्ष किया लेकिन जीत दिलाने में असफल रहीं। आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगास्ट और लॉरा डेलानी ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now