ज़िम्बाब्वे महिला टीम ने नामीबिया के विंडहोक में 20 से 26 अप्रैल तक खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। फाइनल में ज़िम्बाब्वे ने मेजबान नामीबिया को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया और खिताबी जीत हासिल की। लीग स्टेज में ज़िम्बाब्वे ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल की थी, वहीं नामीबिया ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की थी। सीरीज की तीसरी टीम यूगांडा को 6 में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
फाइनल में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया की टीम 13.3 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 9.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ज़िम्बाब्वे की नोमवेलो सिबांडा ने हैट्रिक सहित 14 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
लीग स्टेज के मुकाबले 20 से 25 अप्रैल तक खेले गए। पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को नामीबिया ने 7 विकेट से हराकर चौंकाया था, लेकिन उसके बाद अगले 5 मैच में ज़िम्बाब्वे ने लगातार जीत हासिल की। उन्होंने यूगांडा ने 8 रन, 22 रन और 11 रन एवं नामीबिया को 9 विकेट और 67 रन से हराया। दूसरी तरफ नामीबिया ने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को हराने के बाद यूगांडा को 12 रन, 28 रन एवं 28 रन से हराया।
ज़िम्बाब्वे की चिपो मुगेरी तिरिपानो ने सीरीज में सबसे ज्यादा 172 रन बनाये, वहीं यूगांडा की जेनेट एमबाबाज़ी ने सबसे ज्यादा 11 रन विकेट लिए। पारी के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी चिपो मुगेरी तिरिपानो के नाम रहा, जिन्होंने 20 अप्रैल को नामीबिया के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली थी। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड यूगांडा की फियोना कुलुमे के नाम रहा, जिन्होंने 23 अप्रैल को नामीबिया के खिलाफ सिर्फ 11 रन देकर 6 विकेट लिए थे।