Zimbabwe vs India, 5th T20I Toss Report: जिम्बाब्वे और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 3-1 से सीरीज पर अजेय बढ़त बनाई हुई है। 5वें मुकाबले से पहले हुई टॉस का सिक्का मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में 1 बदलाव किया है तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किये जिसमें रियान पराग और मुकेश कुमार की प्लेइंग XI में एंट्री हुई है।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मैच से आराम दिया है साथ ही खलील अहमद को भी बाहर किया है और उनके स्थान पर रियान पराग व मुकेश कुमार को टीम में शामिल कर लिया है। मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने पहली बार इस सीरीज में टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी तो अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव भी किया है। टेंडाई चटारा के स्थान पर ब्रैंडन मवुटा को टीम में शामिल किया है।
5वें टी20 मैच के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मैधेवेरे, तदिवान्से मरुमानी, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, क्लाइव मदांडे, फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजराबानी, ब्रैंडन मवुटा।
चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को रौंदा और सीरीज पर कब्ज़ा जमाया
शनिवार, 13 जुलाई को खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे ने 152/7 का स्कोर खड़ा किया और टीम इंडिया के आगे 153 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 93 रन की तूफानी पारी खेली तो शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतक जमाया और 58 रनों की कप्तानी पारी खेली। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है।