बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में स्टंप्स के समय 8 विकेट पर 369 रन बनाए। वेस्टइंडीज की कुल बढ़त अब 429 रन की हो गई है। रॉस्टन चेज ने 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं और मेजबान टीम की तरफ से क्रीमर ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले कल के स्कोर 1 विकेट पर 88 रन से आगे खेलते हुए सेशन शुरू किया और 107 रन पर काइल होप के रूप में दूसरा विकेट गंवाया, उन्हें जार्विस ने पगबाधा किया। इसके बाद शाई होप और ब्रेथवेट ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। उनके होप के आउट होने के बाद ब्रेथवेट ने शानदार अर्धशतक जमाया और 86 रन की उपयोगी पारी खेली। जेसन होल्डर ने 24 और देवेन्द्र बिशू ने 44 रन बनाए। उनके अलावा रॉस्टन चेज 91 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे के लिए क्रीमर ने 3 विकेट झटके, उनके अलावा विलियम्स और जार्विस ने 2-2 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज की कुल बढ़त अब 429 रन की हो गई है। चौथे दिन जिम्बाब्वे की टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 219/10, 369/8
जिम्बाब्वे: 159/10