CPL 2016 : गेल की टीम पर जीत दर्ज करके जुक्स ने ग्रुप स्टेज का शाही समापन किया

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के ग्रुप स्टेज के अंतिम (30 वें) मैच में सेंट लूसिया जुक्स ने क्रिस गेल के नेतृत्व वाली जमैका तलावाज़ को 17 रन से हरा दिया। लॉनडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेले गए मैच में सेंट लूसिया जुक्स ने पहले बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में जमैका तलावाज़ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बना सकी। शेन वॉटसन (42* और एक विकेट) को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ जुक्स के 12 अंक हो गए हैं और वह अब भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ही काबिज है। जुक्स पहले प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। उसे दूसरे प्लेऑफ में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स से भिड़कर जीत दर्ज करना होगा। फिर उसे जमैका और गयाना के मैच में जो हारेगा उससे मैच खेलना होगा, तब वह फाइनल में जगह बना सकेगी। जमैका तलावाज़ के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर डैरेन सैमी की जुक्स को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। जुक्स में ओपनर्स आंद्रे फ्लेचर और जॉनसन चार्ल्स ने 68 गेंदों में 104 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई। फ्लेचर ने 54 गेंदों में 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं चार्ल्स ने 35 गेंदों में 9 चौके व दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। मथुरिन ने चार्ल्स को वाल्टन के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद चार्ल्स को पॉवेल ने वाल्टन के हाथों कैच कराया। माइक हसी (8) को पॉवेल ने अपना दूसरा शिकार बनाया। शेन वॉटसन ने 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जमैका तलावाज़ का भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। क्रिस गेल ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौके व दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। कुमार संगकारा (24), रोवमेन पॉवेल (28), आंद्रे रसेल (21), टिमरॉय एलन (19), एलेक्स रोस (23*) ने छोटी-छोटी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जुक्स की ओर से शेन शिलिंगफोर्ड ने दो जबकि डेलोर्ण जॉनसन, जेरोम टेलर, शेन वॉटसन और गिडरोन पोप ने एक-एक विकेट लिया।

Edited by Staff Editor