Free Fire MAX में 10 जबरदस्त कैरेक्टर्स जो बैटल रॉयल मोड में उपयोग किए जा सकते हैं

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई बेहतर कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि, कैरेक्टर्स को लेकर हमेशा ही कन्फ्यूजन रहता है। इस आर्टिकल में हम 10 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Free Fire MAX में बैटल रॉयल मैच के अंदर इस्तेमाल किया जा सकता है।


Free Fire MAX में 10 जबरदस्त कैरेक्टर्स जो बैटल रॉयल मोड में उपयोग किए जा सकते हैं

1) K

Free Fire MAX में K कैरेक्टर तगड़ा है  (image via Garena)
Free Fire MAX में K कैरेक्टर तगड़ा है (image via Garena)

K के पास EP हासिल पाने का शानदार तरीका है। इससे आपको हेल्थ के मामले में नुकसान नहीं होगा। साथ ही आप इसकी मदद से तेजी से HP बढ़ा सकते हैं।


2) Misha

Misha को उपयोग करने पर फायदा हो सकता है (Image via Garena)
Misha को उपयोग करने पर फायदा हो सकता है (Image via Garena)

Misha की मदद से ड्राइविंग स्पीड 10% तक बढ़ा सकते हैं और इससे डैमेज 20% तक कम हो जाता है।


3) Dimitri

Dimitri से नॉक होना मुश्किल है (Image via Garena)
Dimitri से नॉक होना मुश्किल है (Image via Garena)

Dimitri की मदद से 3.5 मीटर्स का हीलिंग ज़ोन 12 सेकेंड्स के लिए तैयार हो जाता है। साथ ही टीम को हर सेकेंड 10 HP मिलती है और इसका कूलडाउन 60 सेकेंड्स का है।


4) Moco

Moco से विरोधियों की जगह पता चल जाती है (Image via Garena)
Moco से विरोधियों की जगह पता चल जाती है (Image via Garena)

Moco की मदद से विरोधी पर हमला होने पर 5 सेकेंड्स के लिए उनकी जगह पता चल जाती है। इससे बहुत हद तय फाइट्स में फायदा मिलता है।


5) Sonia

Sonia कैरेक्टर थोड़े समय पहले ही आया है (Image via Garena)
Sonia कैरेक्टर थोड़े समय पहले ही आया है (Image via Garena)

Sonia की मदद से आपको 150 HP की शील्ड मिल जाती है। आप दुश्मन को तीन सेकेंड्स में किल कर सकते हैं और इसका कूलडाउन 180 सेकेंड्स का है।


6) Luna

Free Fire MAX में  Luna से गन फाइट्स में फायदा होगा (Image via Garena)
Free Fire MAX में Luna से गन फाइट्स में फायदा होगा (Image via Garena)

Luna की मदद से रेट ऑफ फायर 8% तक बढ़ जाता है। साथ ही मूवमेंट स्पीड के मामले में भी फायदा होता है।


7) Orion

Orion से आप डॉमिनेट कर सकते हैं (Image via Garena)
Orion से आप डॉमिनेट कर सकते हैं (Image via Garena)

Orion का इस्तेमाल करके आप EP को 300 Crimson Energy में बदल सकते हैं और 150 एनर्जी जमा करके स्किल को शुरू कर सकते हैं। इससे आप विरोधियों में से 5 मीटर्स के अंदर 15 HP पा सकते हैं।


8) Miguel

 Free Fire MAX में Miguel को बहुत पसंद किया जाता है (Image via Garena)
Free Fire MAX में Miguel को बहुत पसंद किया जाता है (Image via Garena)

Miguel आपको विरोधी को नॉक करने पर 200 EP देता है। आक्रमक खिलाड़ियों को बहुत हद तक फायदा मिलेगा।


9) Wukong

Wukong से आप विरोधियों को ढेर कर सकते हैं (Image via Garena)
Wukong से आप विरोधियों को ढेर कर सकते हैं (Image via Garena)

Wukong के पास खुद को बुश में बदलने की ताकत है। इसका इफेक्ट कुछ सेकेंड्स तक रहता है और मूवमेंट स्पीड 10% तक कम हो जाती है। इसका कूलडाउन 200 सेकेंड्स का है।


10) Alok

Alok अच्छा कैरेक्टर है (Image via Garena)
Alok अच्छा कैरेक्टर है (Image via Garena)

Free Fire MAX में Alok के पास जबरदस्त ताकत है। इसकी मदद से आप मूवमेंट स्पीड को 15% तक बढ़ा सकते हैं और 10 सेकेंड्स के लिए हर सेकेंड 3 HP पा सकते हैं। इसका कूलडाउन 45 सेकेंड्स हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने कैरेक्टर्स को लेकर अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now