Free Fire Max में 10 मैजिक क्यूब मिशन

10 मैजिक क्यूब मिशन (Image via Garena)
10 मैजिक क्यूब मिशन (Image via Garena)

Magic Cube Mission : Free Fire Max में दिवाली के खास अवसर पर खिलाड़ियों को डेवेलपर ने Light Fest सीरीज प्रदान की है। ये सीरीज गेम अंदर 7 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक के लिए मौजूद है। हर दिन गेम के अंदर अलग-अलग इवेंट जोड़े जाते हैं। इन इवेंट में हिस्सा लेकर कस्टम बंडल, लैजेंड्री गन स्किन, पेट्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं। हर दिन इस सीरीज में मैजिक क्यूब मिशन जोड़ा जाता है। इस समय गेम के अंदर 10 मैजिक क्यूब मिशन जोड़ा है और गेमर्स को मुफ्त में 10x क्यूब फ्रेग्मेंट मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम मैजिक क्यूब मिशन पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 10 मैजिक क्यूब मिशन

गरेना के शेड्यूल अनुसार इन-गेम 10 मैजिक क्यूब मिशन गेम के भीतर 23 अक्टूबर 2022 को जोड़ा गया था और ये इवेंट 24 अक्टूबर 2022 तक चलने वाला है। इस इवेंट में भाग लेकर गेमर्स फ्री में क्यूब फ्रेग्मेंट कलेक्ट कर सकते हैं। गेमर्स के पास 10x क्यूब फ्रेग्मेंट कलेक्ट करने का खास मौका है। नीचे मिशन की जानकारी दी गई है:

बैटल रॉयल मोड में बूयाह करें

गेमर्स इवेंट में मौजूद मिशन को पूरा करके 10x क्यूब फ्रेग्मेंट को कलेक्ट कर सकते हैं। गेमर्स इवेंट में जाकर मिशन पूरा करें और आखिरी मिशन से कुल 100x मैजिक क्यूब कलेक्ट करके मैजिक क्यूब बडंल में जा सकते हैं और मुफ्त में ऑउटफिट को प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में 10x मैजिक क्यूब को कैसे कलेक्ट करें?

गेमर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके इवेंट से मैजिक क्यूब बडंल को आसानी से कलेक्ट कर सकते हैं:

आखिरी मिशन 10x क्यूब फ्रेग्मेंट (Image via Garena)
आखिरी मिशन 10x क्यूब फ्रेग्मेंट (Image via Garena)

स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Free Fire Max गेम को चालू करना होगा। उसके बाद में खिलाड़ियों को राइट साइड में कैलेंडर बटन के विकल्प दिख जाएगा। इस बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स के स्क्रीन पर इवेंट का बटन दिख जाएगा। राइट साइड में Light Fest वाले टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: गेमर्स को लेफ्ट साइड में BOOYAH IN BR वाले बटन पर टच करना होगा। उसके बाद में राइट साइड मौजदू मिशन पूरा हो गया होगा तो क्लैम वाले बटन पर टच करके मैजिक क्यूब को कलेक्ट कर सकते हैं।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment