Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 10 भरोसेमंद ऐप्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए

मुफ्त में पाएं डायमंड्स (Image via Garena)
मुफ्त में पाएं डायमंड्स (Image via Garena)

DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव चीजों के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे ताकतवर कैरेक्टर्स, गन स्किन, इमोट और बंडल आदि।

youtube-cover

इन सभी आइटम को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स से खरीदना पड़ता है। डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं। गेम की करेंसी को खरीदने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 10 भरोसेमंद ऐप्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के 10 भरोसेमंद ऐप्स, जिन्हें खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए

1) Joy Wallet

Joy Wallet (Image via Google Play Store)
Joy Wallet (Image via Google Play Store)

Joy Wallet से रिवार्ड्स प्राप्त करना आसान है। इसमें खिलाड़ियों को छोटे-छोटे गेम्स खेलने पड़ते हैं और आसान टास्क पर कोइंस मिलते हैं। इन कोइंस को वॉलेट में संचित कर सकते हैं।

इन्हें अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और उसके बाद में गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं।


2) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड (Image via Google Play Store)
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड (Image via Google Play Store)

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड सबसे भरोसेमंद ऐप है जिसके माध्यम अनुसार पैसे कमाकर मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं। इस ऐप को गूगल ने डेवेलपर किया है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसान कार्य को पूरा कर सकते हैं और गिफ्ट कार्ड और क्रेडिस की सहायता से डायमंड्स ले सकते हैं।


3) mGamer

mGamer (Image via Google Play Store)
mGamer (Image via Google Play Store)

Free Fire Max की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को मुफ्त में पाने के लिए MGamer सबसे बढ़िया विकल्प है। ये खिलाड़ियों को Paytm cash, गूगल प्ले स्टोर गिफ्ट कार्ड, फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड और डायमंड्स प्रदान करता है। गेमर्स को नीचे दी गई रिक्वायरमेंट के आधार पर कोइंस मिलेंगे:

  • गेम्स खेले
  • रिफरल फ्रेंड्स
  • टास्क पूरा
  • ऐप्स इंस्टॉल
  • वीडियोस देखे
  • क्विज खेले

4) M Cash

M Cash (Image via Google Play Store)
M Cash (Image via Google Play Store)

Free Fire Max में डायमंड्स को मुफ्त में पाने के लिए M Cash दूसरी भरोसेमंद ऐप है। गेमर्स ऐप को डाउनलोड करके आसान टास्क को पूरा कर सकते हैं और M Cash कोइंस जीत सकते हैं। नीचे टास्क की जानकारी है :

  • सर्वे पूरा करें
  • इन-गेम टास्क पूरा करें
  • लॉगिन रिवॉर्ड ले

5) Gift Play

Gift Play (Image via Google Play Store)
Gift Play (Image via Google Play Store)

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Gift Play अन्य मजेदार ऐप है। गेमर्स टास्क को पूरा करके क्रेडिट्स और अन्य गिफ्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद में मुफ्त डायमंड्स खरीद सकते हैं।


6) Royal Pass

Royal Pass (Image via Google Play Store)
Royal Pass (Image via Google Play Store)

Free Fire Max में डायमदंस और एलीट पास के लिए रॉयल पास सबसे बढ़िया विकल्प है। गेमर्स इन-ऐप मिशन और टास्क को पूरा करके आइटम्स और डायमंड्स को रिडीम कर सकते हैं।


7) Sports Guru Pro

Sports Guru Pro  (Image via Google Play Store)
Sports Guru Pro (Image via Google Play Store)

Sports Guru एक लोकप्रिय बैटिंग वेबसाइट और ऐप है। गेमर्स अपनी पसंदीदा टीम क्रिकेट और फुटबॉल में बना सकते हैं। हालांकि, इसमें गेमर्स कैश को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और गूगल प्ले रिडीम कोड्स में बदल सकते हैं।


8) Cash Alarm

Cash Alarm (Image via Google Play Store)
Cash Alarm (Image via Google Play Store)

Cash Alarm बेहतरीन ऐप है। ये PayPal के साथ हैंड-इन-हैंड काम करती है और जीतने पर कैश PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


9) Kash Tag

 Kash Tag (Image via Google Play Store)
Kash Tag (Image via Google Play Store)

Free Fire Max में Kash Tag रिवार्ड्स प्राप्त करने वाला ऐप है। गेमर्स को इन-गेम टास्क, मिशन और अन्य चीजें पूर्ण करनी पड़ती है। उसके बाद में जाकर मुफ्त में डायमंड्स मिलते हैं।


10) Easy Code

Easy Code (Image via Google Play Store)
Easy Code (Image via Google Play Store)

Easy Code की मदद से गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को हर दिन मिशन पुरे करने पड़ते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications