Free Fire में ग्लू वॉल्स का काफी महत्व है और अन्य चीज़ों की तरह इसकी भी स्किन्स मौजूद है। गेम में कुछ ऐसी स्किन्स है जो हर एक खिलाड़ी के पास है वहीं कुछ स्किन्स काफी रेयर है। इस आर्टिकल में हम 10 रेयर स्किन्स के बात करेंगे।
नोट: Free Fire इस समय बैन है और इसी वजह से आपको अपनी आईडी से MAX वर्जन खेलना चाहिए।
Free Fire की 10 सबसे खास और रेयर गन स्किन जिन्हें हासिल करना मुश्किल है
1) Victory Charge
"Free Fire x McLaren" के कोलैब के दौरान Victory Charge ग्लू वॉल स्किन को रिलीज किया गया था। यह स्किन टॉप-अप इवेंट में 500 डायमंड्स की खरीदी पर उपलब्ध थी।
2) Gold Vault
Gold Vault ग्लू वॉल स्किन कम लोगों के पास है क्योंकि इसे जल्दी हटा दिया गया था। Money Heist इवेंट के दौरान यह स्किन आई थी।
3) Ancient Order
Ancient Order का लुक खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है क्योंकि यह काफी आकर्षक है। इसे एलीट बंडल सीजन 24 में गेम के अंदर जोड़ा गया था।
4) Death Guardian
Death Guardian स्किन को Free Fire MAX में जुलाई 2020 में इंट्रोड्यूस किया गया था। यह टॉप-अप इवेंट में मौजूद थी।
5) Hayato the Guardian
'Hayato the Guardian' ग्लू वॉल Midnight Samurai टॉप-अप इवेंट में उपलब्ध थी। इस समय यह उतनी फेमस नहीं थी लेकिन अभी यह सबसे रेयर आयटम्स में से एक है।
6) Blood Hockey
Blood Hockey एलीट बंडल के प्री-ऑर्डर पर मिलने वाले इनाम में आई थी। चुनिंदा लोग ही प्री-ऑर्डर करते हैं और इसी वजह से यह काफी रेयर है।
7) Nuclear Bunker
Nuclear Bunker ग्लू वॉल स्किन 'Tribal Scarf' टॉप अप इवेंट में आई थी। इसे डायमंड्स की खरीदी पर उपलब्ध किया गया था।
8) Taunting Dino
'Draw a Dino' इवेंट को अगस्त 2020 में लाया गया था। इसमें Taunting Dino ग्लू वॉल स्किन को हासिल करना काफी मुश्किल था।
9) Swordsman Legends
'Swordsman Legends' ग्लू वॉल असल में नवंबर 2020 में 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर लाई गई थी। यह थोड़े समय के लिए उपलब्ध थी और इसी वजह से कम लोगों के पास यह स्किन है।
10) Angel Wings
'Angel Wings' ग्लू वॉल सिन को लगभग एक साल पहले लाया गया था। यह स्किन काफी कम लोगों के पास होगी क्योंकि उसे Incubator में से हासिल करना मुश्किल था।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय रखी है। खिलाड़ियों के लिए दूसरी ग्लू वॉल्स ज्यादा बेहतर विकल्प रह सकती है।)