Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को लगातार इवेंट्स मिलते रहते हैं। डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर Winterlands की थीम पर नया इवेंट प्रदान किया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 12 Days of Winterlands इवेंट से मुफ्त में जबरदस्त आयटम्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।Free Fire MAX में 12 Days of Winterlands इवेंट की हुई एंट्री: जानिए मुफ्त में जबरदस्त आयटम्स कैसे पाएं?Days of Winterlands इवेंट (Image via Garena)Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर 12 Days of Winterlands इवेंट की एंट्री 25 दिसंबर 2023 को हुई थी। यह इवेंट 7 जनवरी 2024 तक चलेगा। इसी बीच इवेंट में मौजूद आसान मिशन्स को पूरा करके ग्रीन चिप को प्राप्त कर सकते हैं और एक्सचेंज स्टोर में जाकर मनपसंद आयटम को रिडीम कर सकते हैं।यहां पर खिलाड़ियों को एक्सचेंज स्टोर में मौजूद आयटम्स की जानकारी दी गई है:एक्सचेंज 1x ग्रीन चिप: पाएं We are on fire! (वॉइसपैक – 30 दिन के लिए)) + 1x ग्रीन चिपएक्सचेंज 2x ग्रीन चिप्स: पाएं 5x रैंडम लोडआउट क्रेटस + 2x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 3x ग्रीन चिप्स: पाएं There’s ice in my veins (वॉइसपैक – 30 दिन के लिए)) + 3x ग्रीन चिपएक्सचेंज 4x ग्रीन चिप्स: पाएं रूम कार्ड (4 घंटों के लिए) + 4x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 5x ग्रीन चिप्स: पाएं 3x रिंग वाउचर्स + 5x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 6x ग्रीन चिप्स: पाएं Icy Goggles + 6x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 7x ग्रीन चिप्स: पाएं रूम कार्ड (8 घंटों के लिए) + 7x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 8x ग्रीन चिप्स: पाएं Happy New Year! (वॉइसपैक – 30 दिन के लिए)) + 8x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 9x ग्रीन चिप्स: पाएं 24x गोल्ड रॉयल वाउचर्स + 9x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 10x ग्रीन चिप्स: पाएं Icy Jacket + 10x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 11x ग्रीन चिप्स: पाएं 24x लक रॉयल वाउचर्स + 11x ग्रीन चिप्सएक्सचेंज 12x ग्रीन चिप्स: पाएं रूम कार्ड (7 दिन के लिए)) + 12x ग्रीन चिप्सFree Fire MAX में खिलाड़ियों को आसान मिशन्स को पूरा करने पर ग्रीन चिप्स मिलेगी। इन चिप्स को एक्सचेंज स्टोर में जाकर आयटम्स को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।12 Days of Winterlands इवेंट से आयटम्स कैसे क्लेम करें? View this post on Instagram Instagram Postस्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।स्टेप 2: लॉबी में "Events" वाले बटन पर टच करें।स्टेप 3: "Activities" टैब में "12 Days of Winterlands" इवेंट को चुनना होगा।स्टेप 4: मिशन्स पूरे होने पर ग्रीन चिप्स से आयटम्स को प्राप्त करें।