Garena Free Fire Max में रैंक मोड में इस्तेमाल होने वाली 15 बढ़िया गन्स के विकल्प

15 बढ़िया गन्स के विकल्प (Image via Garena)
15 बढ़िया गन्स के विकल्प (Image via Garena)

GUNS : Garena Free Fire Max बैटल रॉयल गेम्स के अंदर खिलाड़ियों को दुश्मनों से फाइट करने के लिए अनेक गन्स के विकल्प मिल जाते हैं। इन-गेम प्लेयर्स सबसे ज्यादा रैंक मोड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

गेम के अंदर खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार की गन्स मिल जाती है। जैसे शॉटगन, पिस्तौल, LMG, SMG और स्नाइपर के विकल्प मिल जाते हैं। गेमर्स अपनी पसंद की मदद से गन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 15 गन्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं, जिनका खिलाड़ियों को ट्राई करना चाहिए।


Garena Free Fire Max में रैंक मोड में इस्तेमाल होने वाली 15 बढ़िया गन्स के विकल्प

15) UMP (SMG)

UMP (SMG) (Image via Garena)
UMP (SMG) (Image via Garena)

डैमेज : 67

मूवमेंट स्पीड : 79

फायर रेट : 74

गेम के अंदर SMG सबसे ज्यादा डैमेज देने वाली गन मानी जाती है। ये क्लोज और मिड कॉम्बैट में खास विकल्प है।


14) Desert Eagle (Pistol)

Desert Eagle (Pistol) (Image via Garena)
Desert Eagle (Pistol) (Image via Garena)

मूवमेंट स्पीड : 76

डैमेज : 90

रेंज : 74

गेम के अंदर लॉन्ग रेंज में बेहतरीन वन-टैप हेडशॉट देने के लिए Desert Eagle सबसे उचित पिस्तौल गन है।


13) SVD (Marksmen Rifle)

SVD (Marksmen Rifle) (Image via Garena)
SVD (Marksmen Rifle) (Image via Garena)

गेम के अंदर SVD सबसे ताकतवर स्नाइपर है। इसे Marksmen राइफल बोलते हैं। इसमें 4x स्कोप फिक्स अटैच है।

डैमेज : 88

रेंज : 80

एक्युरेसी : 51


12) M1014 (Shotgun)

M1014 (Shotgun) (Image via Garena)
M1014 (Shotgun) (Image via Garena)

डैमेज : 94

मूवमेंट : 60

फायर रेट : 39

गेम के अंदर M1014 सबसे ताकतवर शॉटगन है जो दुश्मन को चंद सेकंड्स में फिनिश करने में सक्षम है। इसकी मूवमेंट स्पीड काफी तेज है।


11) AUG (Assault Rifle)

AUG (Assault Rifle) (Image via Garena)
AUG (Assault Rifle) (Image via Garena)

रेंज : 56

मूवमेंट स्पीड : 50

फायर रेट : 61

Free Fire Max में AUG का फायर रेट सबसे बढ़िया है। ये बैटल रॉयल मैप में लॉन्ग रेंज के लिए उचित विकल्प है।


10) Groza (Assault Rifle)

Groza (Assault Rifle) (Image via Garena)
Groza (Assault Rifle) (Image via Garena)

रेंज : 58

मूवमेंट स्पीड : 58

फायर रेट : 61

Free Fire Max में Groza असॉल्ट राइफल है जो मैदान पर क्लच करने के लिए प्रिफर की जाती है।


9) M60 (LMG)

M60 (LMG) (Image via Garena)
M60 (LMG) (Image via Garena)

फायर रेट : 56

डैमेज : 56

रेंज : 65

गेम के अंदर M60 गन सबसे उचित विकल्प है। ये मिड रेंज में इस्तेमाल होती है। इसका वजन काफी ज्यादा है।


8) VSS (Sniper Rifle)

VSS (Sniper Rifle) (Image via Garena)
VSS (Sniper Rifle) (Image via Garena)

एक्युरेसी : 73

रेंज : 82

डैमेज : 54

गेम के अंदर VSS ताकतवर स्नाइपर है जो लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल की जाती है। इसमें फिक्स स्कोप उपलब्ध है।


7) Kar98 K (Sniper Rifle)

 Kar98 K (Sniper Rifle) (Image via Garena)
Kar98 K (Sniper Rifle) (Image via Garena)

एक्युरेसी : 90

डैमेज : 90

रेंज : 84

Free Fire Max में Kar98 सबसे प्रभावशाली स्नाइपर गन मानी जाती है। ये लॉन्ग रेंज में इस्तेमाल होने वाली गन है।


6) Scar (Assault Rifle)

Scar (Assault Rifle)(Image via Garena)
Scar (Assault Rifle)(Image via Garena)

फायर रेट : 61

डैमेज : 53

रेंज : 60

Free Fire Max में SCAR असॉल्ट राइफल है। ये लॉन्ग रेंज में दुश्मनों को डैमेज देने में सक्षम है।


5) AK 47 (Assault Rifle)

AK 47 (Assault Rifle)(Image via Garena)
AK 47 (Assault Rifle)(Image via Garena)

फायर रेट : 56

डैमेज : 61

रेंज : 72

गेम के अंदर AK47 सबसे खास है। ये मिड रेंज में उपयोग होने वाली गन है।


4) G36 (Assault Rifle)

G36 (Assault Rifle)(Image via Garena)
G36 (Assault Rifle)(Image via Garena)

डैमेज : 57

फायर रेट : 61

रेंज : 76

गेम के अंदर G36 असॉल्ट राइफल है। ये मिड रेंज में इस्तेमाल होती है।


3) MP40 (SMG)

MP40 (SMG) (Image via Garena)
MP40 (SMG) (Image via Garena)

फायर रेट : 83

डैमेज : 48

मूवमेंट स्पीड : 88

Free Fire Max में SMG लिस्ट में MP40 का रेकोईल रेट काफी सही है। हालांकि, इसका मूवमेंट स्पीड खिलाड़ियों को काफी आकर्षित करता है।


2) M14 (Assault Rifle)

M14 (Assault Rifle) (Image via Garena)
M14 (Assault Rifle) (Image via Garena)

फायर रेट : 52

डैमेज : 77

रेंज : 77

गेम के अंदर असॉल्ट राइफल में M14 सबसे खास गन है जो लॉन्ग और क्लोज रेंज में उपयोग होता है।


1) AWM (Sniper Rifle)

AWM (Sniper Rifle)  (Image via Garena)
AWM (Sniper Rifle) (Image via Garena)

एक्युरेसी : 90

डैमेज : 90

रेंज : 91

गेम के अंदर लॉन्ग रेंज में सबसे ताकतवर AWM को माना जाता है। इसका इस्तेमाल करके गेमर्स आसानी से दुश्मन किल्स कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications