Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में ग्लू वॉल्स दिलचस्प आयटम्स में से एक है, जिसका उपयोग करके दुश्मनों के सामने तुरंत कवर बनाया जा सकता है। इस आयटम की मदद से टीममेट्स को आसानी से रिवाइव दे सकते हैं और ग्लू वॉल के पीछे रहकर हीलिंग भी कर सकते हैं। डेवलपर्स के द्वारा ग्लू वॉल की लिजेंड्री और रेयर स्किन्स जोड़ी जाती हैं और सभी प्लेयर्स अपने हाथों से इसे खरीदना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स को लेकर बात करेंगे।
नोट: Free Fire India को जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा।
Free Fire MAX के इतिहास में रिलीज की गई 3 जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन्स
1) Death Guardian
Free Fire MAX में Death Guardian जबरदस्त ग्लू वॉल स्किन है, जिसे गोल्डन और सिल्वर कलर के कॉम्बिनेशन से बनाया गया है। इस ग्लू वॉल स्किन में अनोखा मास्क है, जिसकी आंख को रेड कलर से बनाया गया है। इस वजह से स्किन फैंस के द्वारा बहुत पसंद की जाती है। यह स्किन पहली बार जुलाई 2020 में Rampage टॉप-अप इवेंट में शामिल की गई थी।
2) Nuclear Bunker
Free Fire MAX में Nuclear Bunker एक अनोखी ग्लू वॉल स्किन है। यह स्किन पहली बार जुलाई 2020 में Tribal Scarf टॉप-अप इवेंट में शामिल की गई थी। यह स्किन ताकतवर दिखाई देती है, जिसे लगाकर अच्छा कवर बनाया जा सकता है और दुश्मनों से फाइट ले सकते हैं।
3) Gold Vault
Free Fire MAX में Gold Vault बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन है, जिसे Reload Target Down थीम पर जोड़ा गया था। यह स्किन Money Heist के ग्रैंड कोलैबरेशन में पेश की गई थी, जो एक स्पेनिश क्राइम ड्रामा शो पर आधारित है। इस कोलैबरेशन में ग्लू वॉल स्किन के साथ अन्य रिवॉर्ड्स भी शामिल थे।
(नोट: इस आर्टिकल में ग्लू वॉल स्किन को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। सभी खिलाड़ियों की पसंद इस मामले में अलग हो सकती है।)