Free Fire MAX में अनोखे एनिमेशन से बने 3 जबरदस्त इमोट्स के विकल्प

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को इमोट्स का दिलचस्प विकल्प मिल जाता है, जिसका उपयोग करके नॉक हुए दुश्मनों को ट्रोल कर सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को लिजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं जिन्हें सीमित समय के लिए जोड़ा जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम अनोखे एनिमेशन से बने 3 जबरदस्त इमोट्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में अनोखे एनिमेशन से बने 3 जबरदस्त इमोट्स के विकल्प

3) Booyah इमोट

Booyah इमोट (Image via Garena)
Booyah इमोट (Image via Garena)

Free Fire MAX में Booyah इमोट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इसका अनोखा एनिमेशन खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। अगर मैदान पर विरोधियों को किल करके मैच में जीत दर्ज करते हैं, तो जश्न मनाने के लिए इस इमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोर सेक्शन में इस इमोट की कीमत 599 डायमंड्स हैं, जिसे आसानी से खरीद सकते हैं।


2) Weight Training इमोट

Weight Training इमोट (Image via Garena)
Weight Training इमोट (Image via Garena)

इस बैटल रॉयल गेम में Weight Training सबसे शानदार इमोट माना जाता है। इसका उपयोग करके खुद की स्किल्स का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो मैदान पर कैरेक्टर डंबल्स को अनोखे पोजिशन में उठाता है और बंडल्स के दोनों कॉर्नर पर आग का एनिमेशन दिखाई देता है, जो खिलाड़ियों को आकर्षित करता है। इस इमोट की कीमत 599 डायमंड्स हैं, जिसे स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं।


1) Tea Time इमोट

youtube-cover

Free Fire MAX में Tea Time इमोट को काफी समय पहले जोड़ा गया था। यह इमोट खास अवसरों पर गेम के अंदर जोड़ा जाता है। Tea Time इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो मैदान पर कैरेक्टर पूरे सेट-अप के साथ चाय पीते हुए नजर आता है। यह एनिमेशन खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करता है।

नोट: इस आर्टिकल में एनिमेशन से बने जबरदस्त इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now