Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा किल करना पसंद होता है लेकिन ऐसा करना आसान काम नहीं होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 तरीके बताने वाले हैं, जिनका उपयोग करके अधिकतम मात्रा में किल कर पाएंगे।
3 तरीके जिनका उपयोग करके Free Fire MAX में अधिकतम मात्रा में किल कर सकते हैं
1) क्लोज रेंज में शॉटगन्स का इस्तेमाल करें
इस गेम में खिलाड़ियों को ढेरों हथियारों के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके मैदान पर विरोधियों से फाइट्स लेना पड़ता है। अनेक हथियारों के विकल्प होने की वजह से प्लेयर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं कि दुश्मनों को किल करने के लिए कौन-से हथियार ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं। क्लोज रेंज में तगड़ा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को शॉटगन्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें M1887, M1873, Spas12 और M1014 शामिल हैं। इनका उपयोग करके अधिकतम मात्रा में किल कर सकते हैं।
2) हॉट ड्रॉप्स पर लैंड करें
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा किल करने के लिए हॉट ड्रॉप्स पर लैंड करना चाहिए, क्योंकि इन जगहों पर 4 से 5 स्क्वाड लैंड करती हैं और ताकतवर लूट लेकर अधिकतम मात्रा में किल निकाल सकते हैं। हॉट ड्रॉप्स पर खिलाड़ियों को चतुराई से फाइट लेना होंगी, क्योंकि दुश्मन कैंप करके बैठे रहते हैं। ऐसे में आपको रणनीति के आधार पर एक-एक कदम रखना होगा।
3) ट्रेनिंग मोड में अभ्यास करें
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड का फायदेमंद विकल्प मिल जाता है, जिसमें कमजोर भागों पर अभ्यास करके सुधार ला सकते हैं। अगर खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी, एम या वन-टैप हेडशॉट में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ट्रेनिंग मोड में जाकर इन सभी चीजों पर अभ्यास कर सकते हैं। फिर मैदान पर विरोधियों के सामने तगड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा किल निकालने में कामयाब हो पाएंगे।