Free Fire MAX में डायमंड्स की मदद से ढेरों चीज़ें खरीदी जा सकती है लेकिन एलीट पास सबसे अच्छा विकल्प रहता है। इसमें कई शानदार चीज़ें मौजूद रहती हैं। एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स रहती हैं वहीं एलीट बंडल का प्राइस 999 डायमंड्स है। कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मुफ्त में डायमंड्स पाकर फिर एलीट पास खरीद सकते हैं।
Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स हासिल करके एलीट पास पाने के लिए 3 सबसे अच्छी ऐप्स
1) Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards को मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है। दरअसल, आपको यहां कुछ आसान सर्वे के जवाब देने हैं और इसके बदले प्ले क्रडिट्स मिलेंगे और इससे डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं। बाद में उन्हीं डायमंड्स से एलीट पास खरीदा जा सकता है।
2) Booyah!
Booyah! एक वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयरिंग ऐप है। इसमें कई इवेंट्स चलते हैं जिनमें खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। कई बार वीडियोस देखने का इवेंट रहता है वहीं कुछ मौकों पर क्लिप्स पोस्ट करनी होती है। इसमें हिस्सा लेकर इनाम के रूप में डायमंड्स समेत कई चीज़ें मिलती हैं। डायमंड्स से एलीट पास खरीदा जा सकता है।
3) SB Answer
SB Answer असल में एक प्रसिद्ध GPT साईट है। सर सर्वे और कुछ अन्य टस्क करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे जिन्हें रिडीम करके गिफ्ट कार्ड हासिल किए जा सकते हैं और फिर डायमंड्स की खरीदी की जा सकती है। बाद में डायमंड्स से एलीट पास पर्चेस किया जा सकता है।
Free Fire MAX में एलीट पास मुफ्त में पाने के यह सबसे अच्छे और सेफ तरीके हैं। आपको डायमंड जनरेटर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और एकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।