Garena Free Fire Max विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफार्म पर खेला जाता हैम हालांकि, इस गेम को खेलने के लिए खिलाड़ियों को थोड़ा एक्सपेंसिव डिवाइस की आवश्यकता होती है। अधिकांश गेमर्स के पास सस्ते डिवाइस मौजूद होते हैं, और वह फ्री फायर मैक्स की तरह बैटल रॉयल गेम्स की तलाश करते रहते हैं।
हालांकि, फ्री फायर मैक्स के फीचर्स को डेवेलपर ने काफी ज्यादा बडाया है। इस बैटल रॉयल गेम के ग्राफिक्स और अन्य चीजें खिलाड़ियों को आकर्षित करती है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max की तरह 3 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स
#1 - सर्वाइवल : फायर बैटलग्राउंड्स
गरेना फ्री फायर मैक्स की तरह सर्वाइवल फायर बैटल ग्राउंड्स खिलाड़ियों को काफी अनोखे फीचर्स प्रदान करता है। गेमर्स को इस गेम के भीतर काफी मनोरंजन होता है।
इस गेम के डेवेलपर खिलाड़ियों को ताकतवर गन्स, स्नाइपर, शॉटगन और अन्य आइटम प्रदान करते हैं। गेमर्स इस बैटल रॉयल गेम को सस्ते डिवाइस में आसानी से खेल सकते हैं।
#2 - कवर फायर : ऑफलाइन शूटिंग
फ्री फायर मैक्स के डेवेलपर खिलाड़ियों को अनोखे और खास फीचर्स प्रदान करते रहते हैं। इस बैटल रॉयल गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इसमें एक्शन मोड के अंदर ताकतवर गन्स मौजूद है।
#3 - ब्लड राइवल : सर्वाइवल बैटल ग्राउंड्स FPS शूटर
इस बैटल रॉयल गेम को गेमर्स आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में प्ले स्टोर पर इस गेम की 4.1 रेटिंग है। गेम के भीतर खिलाड़ियों को अनोखे रिवॉर्ड और ताकतवर गन्स प्रदान की गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों को फ्री फायर मैक्स को तरह बोट्स भी दिख जाते हैं।
नोट: गरेना फ्री फायर मैक्स की तरह अनोखे फीचर्स प्रदान करने के लिए ऊपर बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प मौजूद है।