Free Fire MAX में 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें रैंक मोड में उपयोग किया जा सकता है

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कैरेक्टर्स को कई लोग उपयोग करते हैं। सही कैरेक्टर को उपयोग करने से आप हर तरह के मोड में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और आपके लिए सर्वाइवल आसान हो जाएगा। गेम में कैरेक्टर्स के ढेरों विकल्प होने के कारण किसी एक को चुनने में दिक्कत होती है। इस आर्टिकल में हम कुछ शानदार कैरेक्टर्स के विकल्प लेकर आए हैं।


Free Fire MAX में 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें रैंक मोड में उपयोग किया जा सकता है

1) Kelly The Swift

Kelly The Swift कैरेक्टर (Image via Garena)
Kelly The Swift कैरेक्टर (Image via Garena)

Kelly का नया वर्जन Kelly The Swift कई लोग उपयोग करते हैं। इसके पास Deadly Velocity नाम की ताकत है। यह स्प्रिंट करने के 7 सेकेंड्स बाद एक्टिवेट होता है। इससे विरोधी पर पहले शॉट का डैमेज 110% रहता है और इसका इफेक्ट 5 सेकेंड्स तक रहता है।


2) K (Captain Booyah)

K कैरेक्टर (Image via Garena)
K कैरेक्टर (Image via Garena)

K के पास Master of All नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप EP हासिल कर सकते हैं और इसका कूलडाउन भी कम है। ऐसे में आपको लगातार फायदा होता है। साथ ही EP से HP का कन्वर्जन रेट काफी तगड़ा रहता है। रैंक मैचों के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। यह कैरेक्टर क्लैश स्क्वाड मोड में शायद उतना प्रभावशाली नहीं रहेगा।


3) Jota

Jota कैरेक्टर (Image via Garena)
Jota कैरेक्टर (Image via Garena)

Free Fire MAX में Jota के पास Sustained Raids नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप हर एक किल पर HP पा सकते हैं। अगर आप लगातार किल्स करने की कोशिश में रहते हैं, तो यह कैरेक्टर कभी आपको हेल्थ के मामले में समस्या नहीं होने देगा। Jota एक ऐसा कैरेक्टर है जिन्हें स्क्वाड के साथ ही क्लैश स्क्वाड मोड में भी उपयोग किया जा सकता है।

(नोट: इस आर्टिकल में कैरेक्टर्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद थोड़ी अलग भी हो सकती है।)

App download animated image Get the free App now