Garena के Free Fire MAX गेम में कैरेक्टर्स पर काफी ध्यान दिया जाता है। इन कैरेक्टर्स के पास अनोखी ताकत है और रैंक मोड में इसकी ताकत से आपको फायदा मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 3 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स को लेकर बात करेंगे जिन्हें रैंक मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Free Fire MAX में 3 शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें रैंक मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है
1) Alok
Alok के पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इसकी मदद से 10% तक मूवमेंट स्पीड बढ़ जाती है और हर सेकंड 5 HP भी मिलती है। इसी वजह से यह एक शानदार कैरेक्टर है और इसका कूलडाउन 70 सेकंड्स का है। HP बढ़ाने से कैरेक्टर ज्यादा बेहतर विकल्प बन जाता है।
2) K
K कैरेक्टर के पास दो अलग-अलग तरह की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से आप EP को 50 बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसमें दो मोड्स Jiu-jitsu और Psychology है। Jiu-Jutsu की मदद से 6 मीटर के अंदर मौजूद साथियों का EP कंवर्जन रेट 500% तक बढ़ जाता है। साथ ही आप हर 2.2 सेकंड्स में 150 EP हासिल करें। Psychology मोड से आप हर सेकंड तीन EP हासिल कर सकते हैं।
3) Skyler
Skyler को Free Fire MAX के सबसे अच्छे कैरेक्टर्स में गिना जा सकता है। इसके पास Riptide Rhythm नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप 50 मीटर की रेंज में 5 ग्लू वॉल स्किन्स को तबाह कर सकते हैं। इसका कूलडाउन 85 सेकंड्स का है और ग्लू वॉल तबाह होने से HP बढ़ती है। इसी वजह से यह कैरेक्टर हर कोई पसंद करता है।
(नोट: इस आर्टिकल में कैरेक्टर को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद जरूर थोड़ी अलग रह सकती है।)