Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को स्टोर सेक्शन के अंदर जबरदस्त इमोट्स मिल जाते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त इमोट्स को लेकर बात करेंगे, जिनके बारे में खिलाड़ियों को जरूर जानना चाहिए।
Free Fire MAX में 3 जबरदस इमोट्स जिनके बारे में खिलाड़ियों को जानना चाहिए
1) Waiter Walk इमोट
इस बैटल रॉयल गेम में Waiter Wark इमोट को कुछ समय पहले ही गेम के अंदर जोड़ा गया था। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अपने दोनों हाथों में प्लेट के साथ सर्व करने के लिए दौड़ता है। इस इमोट को स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 599 डायमंड्स है और डिस्काउंट कूपन लगाकर 100 डायमंड्स की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
2) Weight Training इमोट
इस बैटल रॉयल गेम में Weight Training इमोट को काफी समय पहले गेम के अंदर प्रस्तुत किया गया था। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अपने हाथ में रिंग के सहारे डंबल को उठाने की एक्टिंग करता है। इस रिंग के दोनों कोनों की तरफ आग जलती रहती है जो दिखने में काफी अनोखी लगती है। इस इमोट को स्टोर में जाकर 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं और डिस्काउंट कूपन लगाकर छूट ले सकते हैं।
1) BOOYAH Sparks इमोट
Free Fire MAX में BOOYAH Sparks आकर्षक इमोट माना जाता है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अपने साइड में मौजूद स्पार्क लगाता है और अनोखी स्टाइल में बूयाह लिखता है। स्टोर में जाकर इस इमोट को 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं और डिस्काउंट कूपन लगाकर 100 डायमंड्स की छूट ले सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में जबरदस्त इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय को व्यक्त किया है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है)