Free Fire MAX में 3 शानदार इमोट्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स मिल जाते हैं, जिसमें गन स्किन्स, इमोट्स, कैरेक्टर्स और पेट्स शामिल हैं। इमोट्स को गेम का दिलचस्प आयटम माना जाता है। डेवलपर्स के द्वारा इवेंट्स के दौरान लिजेंड्री इमोट्स पेश किए जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 शानदार इमोट्स को लेकर जानकारी देंगे, जो खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहिए।


Free Fire MAX में 3 शानदार इमोट्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए

3) LOL इमोट

LOL इमोट (Image via Garena)
LOL इमोट (Image via Garena)

इस गेम में LOL सबसे लोकप्रिय इमोट माना जाता है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर जोर-जोर से हस्ता हुआ दिखाई देता है। LOL इमोट का उपयोग लॉबी में कर सकते हैं और अन्य खिलाड़ियों का मनोरंजन कर सकते हैं। इस इमोट को स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 399 डायमंड्स हैं।


2) Flower of Love इमोट

youtube-cover

इस बैटल रॉयल गेम में Flowers of Love खिलाड़ियों का पसंदीदा इमोट है। यह इमोट प्रपोज़ पर आधारित है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर हाथों में गुलाब का फूल लेकर प्रपोज़ का एक्शन करता है, जो खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करता है। यह इमोट टॉप-अप इवेंट में जोड़ा गया था, जिसे 500 डायमंड्स में खरीद सकते थे। भविष्य में इस इमोट की वापसी हो सकती है।


3) One-Finger Pushup इमोट

One-Finger Pushup इमोट (Image via Garena)
One-Finger Pushup इमोट (Image via Garena)

Free Fire MAX में One-Finger Pushup इमोट स्टोर सेक्शन में उपलब्ध है। इस इमोट की कीमत 399 डायमंड्स हैं, जिसे स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर अपनी एक उंगली पर पुश-अप करता हुआ दिखाई देता है। यह इमोट Holi के उत्सव पर जोड़ा गया था।

(नोट: इस आर्टिकल में शानदार इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now