Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को असल में एंड्रॉइड के लिए बनाया गया है। कई लोग बड़ी स्क्रीन पर PC में इसे खेलना चाहते हैं। इस चीज़ के लिए एम्यूलेटर्स काफी अच्छा विकल्प रहेंगे। एम्यूलेटर्स के मामले में ढेरों विकल्प हैं और अगर आपके पास कमजोर PC है, तो सही विकल्प को चुनना आसान नहीं है। इस आर्टिकल में हम कमजोर PC के लिए 3 सबसे अच्छे एम्यूलेटर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में 3 सबसे अच्छे एम्यूलेटर्स जो कमजोर PC के लिए अच्छे विकल्प रहेंगे
1- MEmu
MEmu एम्यूलेटर काफी ज्यादा मॉर्डन है और इसमें ढेरों अलग-अलग तरह के फीचर्स मौजूद हैं। इसमें कई सारे अलग-अलग खास विकल्प दिख जाएंगे।
PC की जरुरी स्पेसिफिकेशन्स:
2 cores x86/x86_64 प्रोसेसर (Intel or AMD CPU)
- WinXP SP3 / Win7 / Win8 / Win10
- नया Windows DirectX 11 / OpenGL 2.0 के साथ ग्राफिक्स ड्राइवर
- BIOS के साथ Hardware Virtualization Technology (Intel VT-x/AMD-V)
- न्यूनतम 2GB रैम (4GB x64 सिस्टम)
- कम से कम 5GB की हार्ड डिस्क
2- SmartGaGa
SmartGaGa असल में शानदार एम्यूलेटर है। अगर आपके पास वर्चुअलाइजेशन सपोर्ट नहीं भी है, तो भी यह कैरेक्टर अच्छा विकल्प रहेगा।
जरुरी स्पेसिफिकेशन्स:
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 10/7/8
- CPU: Intel/AMD Dual Core
- RAM: 2GB (4GB रखना बेहतर रहेगा)
- GPU: ग्राफिक्स कार्ड के साथ DirectX 11 का सपोर्ट
- हार्ड डिस्क में न्यूनतम जगह: 1GB
3- LD Player
LDPlayer काफी ज्यादा सेफ और सुरक्षित एम्यूलेटर है। इस एम्यूलेटर की परफॉर्मेंस तगड़ी है और स्पीड भी अच्छी है।
जरुरी स्पेसिफिकेशन्स:
Intel या AMD CPU प्रोसेसर x86 / x86_64
- Windows XP XP3 / Win7 / Win8 / Win8.1 / Win10
- Windows DirectX 11 / OpenGL 2.0 के साथ Graphics driver
- न्यूनतम 2GB RAM
- न्यूनतम 36GB की हार्ड डिस्क
(नोट: इस आर्टिकल में एम्यूलेटर को लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग रह सकती है।)