Free Fire MAX में 3 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई ग्लू वॉल स्किन्स का उपयोग करता है। हर तरह के मैच में इसका उपयोग करके आप खुद को हमले से बचा सकते हैं और एक कवर बना सकते हैं। ग्लू वॉल्स की भी ढेरों स्किन्स मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ अच्छे विकल्पों पर नज़र डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में 3 बेहतरीन ग्लू वॉल स्किन्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

3) Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन

Stick No bills ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)
Stick No bills ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)

Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन को इसके अलग डिजाइन के कारण पसंद किया जाता है। अमूमन ट्रक्स पर जो डायलॉग लिखा आता है, वो इस ग्लू वॉल स्किन पर है। इसके अलावा टाइगर और अन्य तरह के इमोजी भी इसमें लगे हुए हैं। इस स्किन को आप आसानी से 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।


2) Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन

Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)
Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन (Image via Garena)

Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन का आग वाला लुक दिखने में काफी अच्छा लगता है। इसका टेक्स्चर भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। इसके बीच में एक खोपड़ी बनी हुई है। यह भी स्टोर में 399 डायमंड्स में उपलब्ध है। इसका डिजाइन कई लोगों को सिर्फ अलग तरह के डिजाइन के कारण पसंद आता है।


1) Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन

Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन जबरदस्त विकल्प है (Image via Garena)
Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन जबरदस्त विकल्प है (Image via Garena)

Free Fire MAX में Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन को कई लोग उपयोग करते हैं। इसका पिंक रंग का डिजाइन अच्छा लगता है। इसमें 5 अलग-अलग तरह की बिल्लियों के डिजाइन है। यह आसानी से 399 डायमंड्स में इन-गेम स्टोर में मिल जाएगा।

(नोट: इस आर्टिकल में ग्लू वॉल्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)

App download animated image Get the free App now