Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में गेम के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लूट सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को ढेरों मैप्स के विकल्प मिल जाते हैं लेकिन खिलाड़ियों के द्वारा बरमूडा मैप सबसे ज्यादा खेला जाता है। इस मैप के अंदर कुछ चुनिंदा जगहें मिल जाती हैं, जहां लैंड करके बेहतरीन लूट प्राप्त कर सकते हैं और मैच में अच्छा प्रदर्शन करके ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम जबरदस्त लूट के लिए 3 सबसे अच्छी जगहों पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में जबरदस्त लूट पाने के लिए 3 सबसे अच्छी जगहें
1) Factory
Free Fire MAX में बरमूडा मैप के अंदर Factory सबसे लोकप्रिय जगह मानी जाती है। इस जगह खिलाड़ियों के द्वारा फैक्ट्री चैलेंज देखने को मिलता है, जहां लैंड करने के तुरंत बाद दुश्मन एक-दूसरे से फाइट लेने लग जाते हैं। अगर खिलाड़ियों को अच्छे किल निकलना है, तो उन्हें Falco का उपयोग करके तेजी से लैंड करना होगा। इस जगह खिलाड़ियों को बेहतरीन लूट मिल जाती है और आने वाले दुश्मन को किल कर सकते हैं।
2) Observatory
Free Fire MAX में बरमूडा मैप के अंदर Observatory सबसे खास जगह मानी जाती है। इस स्थान पर लैंड करके खिलाड़ी अच्छी लूट प्राप्त कर सकते हैं। इस जगह खिलाड़ियों को विरोधियों की स्क्वाड भी देखने को मिल जाती है, तो ताकतवर गन्स को उठाकर कवर में रहकर फाइट ले सकते हैं और अच्छे किल निकाल सकते हैं।
3) Pochinok
Bermuda मैप के अंदर Pochinok सबसे खास जगह मानी जाती है। इस लोकेशन पर लैंड करके अच्छी लूट प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि चारों तरफ ढेरों बिल्डिंग्स के विकल्प मिल जाते हैं। इसके अलावा विरोधियों से फाइट लेने के लिए खिलाड़ियों को अनेक कवर के विकल्प भी मिल जाते हैं, जिनका लाभ उठाते हुए अच्छे किल निकाल सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में अच्छी लूट को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है।)