Tips to Get Headshots: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल दोनों ही मोड्स को बहुत पसंद किया जाता है। इन मोड्स में हर कोई ज्यादा किल करना चाहता है। इसके लिए लगातार हेडशॉट्स लगाना चाहिए क्योंकि इससे डैमेज ज्यादा होता है और विरोधी जल्दी नॉक होते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे हेडशॉट्स लगा सकते हैं।
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX में अधिकतम हेडशॉट्स लगा सकते हैं
1) ड्रैग और शूट
अगर कोई विरोधी एक जगह पर खड़ा है, तो फिर आपके लिए उसे हेडशॉट देना आसान हो जाएगा। आपको विरोधी पर फायर बटन सेट करने के बाद क्रॉसहेयर को थोड़ा ऊपर करना है। इससे सीधा सिर पर जाकर निशाना लगेगा और आप अधिकतम हेडशॉट्स लगा पाएंगे। हिलते हुए प्लेयर्स पर भी ड्रैग शॉट द्वारा किल निकाल सकते हैं लेकिन अभ्यास करना होता है।
2) सेंसिटिविटी सेटिंग्स
सेंसिटिविटी सेटिंग्स को हेडशॉट्स के लिए जिम्मेदार कहा जा सकता है। इससे आपकी स्क्रीन की मूवमेंट बेहतर होती है और सीधा सिर पर निशाना लगाने में बहुत हद तक आसानी होती है। इसी वजह से सेंसिटिविटी सेटिंग्स को जरूर हाई रखने की कोशिश कीजिए। इसे अपने डिवाइस के अनुसार सेट करें और फिर ट्रेनिंग में जाकर एडजस्टमेंट करें।
3) क्रॉसहेयर प्लेसमेंट
Free Fire MAX में क्रॉसहेयर का काफी अहम किरदार रहता है। अगर इसे सही जगह रखेंगे, तो ही हेडशॉट लग पाएंगे। हमेशा मूव करते समय क्रॉसहेयर को ऊपर की ओर रखें और विरोधी सामने आने पर उसकी ओर तेजी से मूव करें। इससे हेड पर निशाना लगाने में आसानी होती है। क्रॉसहेयर की सही प्लेसमेंट ही आपके ड्रैग शॉट को आसान कर सकती है। इसी वजह से क्रॉसहेयर बहुत जरुरी है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)