Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। आप डायमंड्स द्वारा कई अलग-अलग तरह के इनाम हासिल कर सकते हैं। डायमंड्स को पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। कई लोग डायमंड्स खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं और वो मुफ्त में इन्हें पाने के तरीकों की तलाश में होते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।
3 सबसे भरोसेमंद तरीके जिनसे Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं
1- Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards को गूगल द्वारा तैयार किया गया है। इसमें आपको आसान सर्वे दिए जाते हैं और आप उन्हें पूरा करके प्ले क्रेडिट्स पा सकते हैं। इस ऐप को लगातार चेक करते रहें क्योंकि सर्वे मिलते रहेंगे। जब आपके पास पर्याप्त प्ले क्रेडिट्स हो जाएंगे, तो आप उनसे डायमंड्स खरीद पाएंगे।
2- बग रिपोर्ट
हर एक बड़े अपडेट से पहले डेवलपर्स द्वारा एडवांस सर्वर को रिलीज किया जाता है। इसमें नए फीचर्स को टेस्ट किया जाता है और फिर चीज़ों को सही करने पर ध्यान दिया जाता है। बग्स और ग्लीच के बारे में रिपोर्ट करते हुए आप मुफ्त डायमंड्स पा सकते हैं। आपको एडवांस सर्वर के लिए रजिस्टर करना है और फिर इसे खेलना है। 100 डायमंड्स आपको हर एक बग के मिलते हैं। यह डायमंड्स सीधे अकाउंट में रजिस्टर होते हैं।
3- गिवअवे और कस्टम रूम्स
यूट्यूब चैनल्स और इंस्टाग्राम पेज द्वारा अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लाइव स्ट्रीम की जाती है। इसमें वो गिवअवे रखते हैं। आप इनमें हिस्सा लेकर Free Fire MAX में डायमंड्स मुफ्त में पा सकते हैं। यह चीज़ पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करती है। कस्टम रूम्स को भी बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि आप अपनी टीम को इनमें हिस्सा दिला सकते हैं। अगर आपकी जीत हुई, तो फिर यह इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल आपको इनाम के तौर पर डायमंड्स दे सकते हैं।