Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे अधिकतम क्लैश स्क्वाड मैच जीत सकते हैं

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को कई लोग खेलना पसंद करते हैं। इसमें लगातार फाइट्स होती हैं और 7 राउंड्स होते हैं। ज्यादा राउंड जीतने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। कई लोग क्लैश स्क्वाड में ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं लेकिन कुछ गलतियों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिलती है। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा से ज्यादा मैच जीते जा सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे अधिकतम क्लैश स्क्वाड मैच जीत सकते हैं

3) अच्छा गन कॉम्बिनेशन बनाएं

गन कॉम्बिनेशन सही रखें (Image via Garena)
गन कॉम्बिनेशन सही रखें (Image via Garena)

Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड में गन कॉम्बिनेशन बहुत जरुरी है। आपको हमेशा ही अच्छी गन्स को रखना चाहिए क्योंकि लगातार फाइट्स होती हैं। आपको शॉटगन या फिर SMG का उपयोग करना चाहिए और यह क्लोज रेंज में फायदा करा सकती है।


2) टीम को सपोर्ट करें और तालमेल बनाए रखें

स्क्वाड मैच खेलना जबरदस्त रहेगा (Image via Garena)
स्क्वाड मैच खेलना जबरदस्त रहेगा (Image via Garena)

क्लैश स्क्वाड मोड में हमेशा ही टीम का साथ होना फायदेमंद रहता है। अकेले रहने पर हर कोई आपके ऊपर हमला कर सकता है और ज्यादा विरोधी होने से आप नॉक हो सकते हैं। आपको एक ही टीम के साथ खेलना चाहिए और एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट देना चाहिए। अच्छा तालमेल आपको जरूर बड़ी जीत दिला सकता है।


1) अंतिम राउंड में सर्वाइव करने पर ज्यादा ध्यान दें

सर्वाइवल भी थोड़ा जरुरी है (Image via BrOkEn JoYsTiCk/YouTube)
सर्वाइवल भी थोड़ा जरुरी है (Image via BrOkEn JoYsTiCk/YouTube)

क्लैश स्क्वाड मोड में किल्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इन सभी चीज़ों के बावजूद अंतिम राउंड में आपको बचकर खेलना चाहिए। अगर मुकाबला दोनों टीमों के पक्ष में हो, तो फिर सोच-समझकर खेलने में ही फायदा है। इससे हर एक परिस्थिति के लिए आप पूरी तरह से तैयार होंगे और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)

App download animated image Get the free App now