Best Ways Get Free Diamonds: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। आप डायमंड्स का सही तरह से उपयोग करके आप बंडल्स, गन स्किन्स, कैरेक्टर्स और अन्य आयटम्स पा सकते हैं। कई लोग मुफ्त में डायमंड्स पाना चाहते हैं। इसके लिए काफी मेहनत करनी होती है और आप मुफ्त में भी इन-गेम करेंसी पा सकते हैं। इसके लिए कुछ अच्छे तरीके इंटरनेट पर मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम मुफ्त डायमंड्स पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
3 सबसे अच्छे तरीके जिनसे Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स कमाए जा सकते हैं
1- इन-गेम इवेंट्स में हिस्सा लें
Free Fire MAX में डेवलपर्स द्वारा इवेंट्स लाए जाते हैं। इन इवेंट्स को मुफ्त इनाम पाने का मौका रहता है। कई बार डेवलपर्स स्पेशल इवेंट लाकर इनाम के तौर पर मुफ्त डायमंड्स भी देने की कोशिश करता है। आपको मिशन करने होंगे और इसके बदले डायमंड्स मिलते हैं।
2- रिवॉर्ड से जुड़ी एप्लिकेशन
कई सारी ऐप्स हैं, जिनसे आप पैसे कमाकर डायमंड्स खरीद सकते हैं। Google Opinion Rewards अच्छी ऐप है। इसमें सर्वे करके आपको पॉइंट मिलते हैं और आप उन्हें इन-गेम करेंसी खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही कई सर्वे और GPT वेबसाइट है, जो आपको मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
3- कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर को फॉलो करें
कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स अलग-अलग तरह के गिवअवे रखते हैं। आप उन्हें फॉलो करके गिवअवे में हिस्सा ले सकते हैं। अगर किस्मत रही, तो इनाम मिल जाएगा। इसके साथ ही कुछ कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा कस्टम रूम्स का आयोजन किया जाता है। आप उनमें टीम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। अगर जीत हुई, तो फिर आप मुफ्त डायमंड्स कमा पाएंगे।
जरुरी बात: मुफ्त इनाम पाने के लिए Free Fire MAX में काफी मेहनत करनी होती है। डायमंड्स मुफ्त में हासिल करना कुछ क्लिक्स का काम नहीं है। इसके लिए समय देना पड़ता है और मेहनत भी करनी पड़ती है। इसी वजह से आपको संयम बनाए रखना है। इसके साथ ही आपको डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए। यह एकदम फेक है और इसी वजह से आपका अकाउंट बैन हो सकता है।