Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट्स लगाना चाहता है। इससे आप आसानी से फाइट्स जीत सकते हैं क्योंकि सिर पर निशाना लगाने से डैमेज बहुत ज्यादा होता है। हेडशॉट्स की संख्या समय के साथ बढ़ती जाती है। इस आर्टिकल में 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप ज्यादा हेडशॉट्स लगा सकते हैं।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप ज्यादा हेडशॉट्स लगा सकते हैं
1- सेंसिटिविटी सेटिंग्स में बदलाव करें
सेंसिटिविटी सेटिंग्स की मदद से स्क्रीन की मूवमेंट को बढ़ाया जा सकता है। जितनी अच्छी मूवमेंट होगी, उतने ही ज्यादा हेडशॉट्स देने के चांस रहेंगे। आपको अपनी सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर ध्यान देना चाहिए। जनरल सेटिंग्स को 100 पर रखने की कोशिश करें। सेंसिटिविटी सेटिंग्स को सही करने पर सभी का ध्यान रहना चाहिए।
2- प्रॉपर लेआउट लगाएं और इससे फायदा होगा
Free Fire MAX में लेआउट का काफी अहम किरदार रहता है। आप कंट्रोल्स को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आपको थ्री या फोर फिंगर क्लॉ सेटअप द्वारा खेलना चाहे। इससे आपको बहुत फायदा होगा और आप एकसाथ कई काम कर पाएंगे। अभी फिंगर्स के रोल अलग रहेंगे, तो आपका ध्यान हेडशॉट्स देने पर ज्यादा होगा।
3 - क्रॉसहेयर की पोजिशन
हेडशॉट्स लगाने के लिए आपको क्रॉसहेयर पर मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा। फाइट्स के दौरान क्रॉसहेयर (निशाने) को सिर पर रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे हेड पर हमला करने की राह आसान होती है। आपको इसी वजह से अभ्यास करते हुए क्रॉसहेयर की प्लेसमेंट को ध्यान रखना चाहिए।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पंसद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)