Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई रैंक बढ़ाना पसंद करता है लेकिन समय के साथ नया सीजन शुरू हो जाता है। इससे प्रोग्रेस भी हट जाती है। खिलाड़ियों के पास खुद को बेहतर दिखाने के लिए लेवल का भी विकल्प मिल जाता है। आप ID की लेवल बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप लेवल को तेजी में सुधार कर सकते हैं।
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX में तेजी से रैंक बढ़ा सकते हैं
1) ज्यादा रैंक मैच खेलें और किल्स करें
बैटल रॉयल मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा रैंक मैच खेलने में ही फायदा है। सर्वाइव करें और ज्यादा समय बिताने पर EXP पॉइंट्स मिलते हैं। मैच जीतने और किल्स करने के भी अलग से अंक दिए जाते हैं। इसी कारण आपको प्रदर्शन में सुधार लाना होगा और कुछ मिलाकर आपको बढ़िया तरीके से लेवल बढ़ाने पर आसानी होगी।
2) हर दिन मिशन्स पूरे करें
Free Fire MAX में लेवल बढ़ाने के लिए आपको डेली मिशन्स को पूरा करना होगा। गेम में हर दिन मिशन्स आते हैं और आपको पूरी जानकारी मिल जाती है। आप मिशन्स को पूरा करके EXP क्लेम कर सकते हैं और लेवल बढ़ाने की ओर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।
3) EXP कार्ड्स
Experience Cards (EXP) का इस्तेमाल करके आप लेवल को तेजी से बढ़ा सकते हैं। इन-गेम स्टोर के Power Up सेक्शन से कार्ड को खरीदें और अप्लाई करें। इससे आपको मिलने वाली EXP दोगुनी हो जाती है। आपके पास डबल EXP कार्ड और इसे थोड़ा ज्यादा बढ़ाने का भी विकल्प मिल जाता है।
(नए: इस आर्टिकल में लेखक ने लेवल बढ़ाने को लेकर अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)