Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता है। यह काम आसान नहीं है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आप जीत के चांस बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे बैटल रॉयल मैचों में ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की जा सकती है।
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX में ज्यादा मैच जीते जा सकते हैं
3) साथी हथियारों का चुनाव करें
गेम में आपको सही हथियारों का चुनाव करना बहुत जरुरी है। फाइट्स के दम पर ही आप जीत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा डैमेज वाली गन्स को चुनना होगा। इसी बीच रेंज और एक्यूरेसी का भी ध्यान रखना होगा। सही गन्स चुनकर आप ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीत के चांस को बढ़ा सकते हैं।
2) सेफ ज़ोन का ध्यान रखें
कई लोग मैचों में सेफ ज़ोन को नज़रअंदाज करने की गलती कर देते हैं। इसी के चलते जल्दी किल हो जाते हैं। आपको जरूर ही यह गलती नहीं करनी होगी। अंतिम ज़ोन तक बचे रहने के लिए आपको लगातार रोटेशन करना होगा और सेफ ज़ोन का ध्यान रखें। सबसे पहला लक्ष्य ज़ोन का ध्यान रखना होना चाहिए। एक बार अगर आप अंतिम ज़ोन तक आ गए, तो फिर आपको फिर अपनी स्किल्स काम आने वाली हैं।
1) टीममेट्स के साथ तालमेल बनाएं
ज्यादा से ज्यादा मैचों में जीतने के लिए हमेशा ही आपको टीम के साथ तालमेल दिखाना होगा। अगर आप रैंडम लोगों के साथ खेलेंगे, तो जीत के चांस उतने ही ज्यादा कम हो जाएंगे। कोशिश करें कि स्क्वाड मैचों में टीममेट्स के करीब रहें और ज्यादा से ज्यादा समय तक सर्वाइव करें।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इस मामले में थोड़ी अलग रह सकती है।)