Ways Get More Gold Coins: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं लेकिन गोल्ड कॉइन भी एक अच्छा विकल्प है। इन कॉइन को खरीदने के लिए पैसे नहीं लगते हैं। यह गेम में ही अलग-अलग तरह से मिलते हैं। कई लोग अलग-अलग गोल्ड कॉइन हासिल करने की कोशिश करते हैं। इस आर्टिकल में हम तीन तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे अधिक से अधिक गोल्ड कॉइन हासिल कर सकते हैं।
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड कॉइन पाए जा सकते हैं
1- हर दिन लॉगिन करें
Free Fire MAX में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड कॉइन कमाने के लिए रोज़ एक कदम उठाना होगा। आपको हर दिन लॉगिन करने पर कुछ मात्रा में गोल्ड कॉइन मिलते हैं। आप उन्हें हासिल कर सकते हैं और यह एक जबरदस्त विकल्प रह सकता है। यह आपको कम लगेंगे लेकिन धीरे-धीरे ही गोल्ड कॉइन बढ़ाए जा सकते हैं।
2- ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें
अगर आपको ज्यादा से ज्यादा गोल्ड कॉइन चाहिए, तो अधिक मैचों में हिस्सा लेना होगा। हर मैच खेलने पर गोल्ड कॉइन मिलते हैं और इसी वजह से आप ज्यादा मुकाबले खेलेंगे, तो ज्यादा कॉइन मिलेंगे। यह भी तेजी से कॉइन जमा करने का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अच्छा प्रदर्शन करने से रैंक बढ़ेगी और इससे भी गोल्ड कॉइन अधिक मिल जाएंगे।
3- रैंक सीजन के अंत में इनाम क्लेम करें
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड और बैटल रॉयल दोनों ही मोड में रैंक सीजन आते हैं। यह सीजन एक समय बाद खत्म हो जाते हैं और इसके अंतिम समय में आपको सीजन की रैंकिंग में जाकर वहां से इनाम क्लेम करने चाहिए। इसमें भी आपको गोल्ड कॉइन इनाम के तौर पर मिल जाएंगे।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।