3 सबसे बढ़िया तरीके जिनसे आप Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं

image via ff.garena.com ff12
image via ff.garena.com ff12

डायमंड्स की मदद से खिलाड़ी Free Fire में ढेरों चीज़ें खरीद सकता है। Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है। कई लोग पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं रहते हैं। ऐसे में उनके लिए कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मेहनत करते हुए डायमंड्स पा सकते हैं।

Ad

Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के 3 सबसे जबरदस्त तरीके

#1 - Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards से डायमंड्स हासिल करना सबसे बेहतर विकल्प है। आपको यहां छोटे और आसान सर्वे करने होते हैं और आपको गूगल प्ले क्रेडिट मितले हैं। आप उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।

Ad

youtube-cover
Ad

#2 - Events

Free Fire
Free Fire

Free Fire में समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स आते रहते हैं और आप वहां से बिना पासी खर्च किये डायमंड्स पा सकते हैं। आपको वीडियो क्लिप्स डालने या फिर अन्य तरह के टास्क करने में इनाम के रूप में डायमंड्स दिए जाते हैं। इसके अलावा खिलाड़ी इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए Free Fire एकाउंट द्वारा Booyah! ऐप में भी लोग इन कर सकते हैं।

Ad

#3 - GPT ऐप्स और वेबसाइट्स

Swagbucks
Swagbucks

GPT ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे Poll Pay, Easy Rewards, Swagbucks और Prize Rebel से आप मुफ्त में इनाम हासिल कर सकते हैं। आपको यहां सर्वे, सवाल-जवाब और अन्य तरह के टास्क मिलते हैं। आपको इनके बदले पॉइंट्स मिलते हैं और इन्हें रिडीम करते हुए आप मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं।

Ad

इन सभी के अलावा खिलाड़ी गिवअवे या कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर भी मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। हालांकि, यहां से डायमंड्स पाना ऊपर दिए गए तरीकों से भी मुश्किल कार्य है।

खिलाड़ियों को टूल्स और मोड ऐप्स से दूर रहना चाहिए। इससे आप मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। यह Free Fire की पॉलिसी के खिलाफ है और आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications