Free Fire MAX में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और अन्य लोगों से खुद को बेहतर दिखाना चाहता है। अमूमन किसी भी प्लेयर के स्टैट्स की पहचान उसके K/D रेश्यो से होती है। असल में इसका फुल फॉर्म किल टू डेथ रेश्यो है। हमेशा ही प्लेयर्स को ज्यादा किल्स करके खुद एलिमिनेट होने से बचना चाहिए। कई लोगों को बेहतर K/D रेश्यो मेंटेन करने के तरीके के बारे में नहीं पता है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप ज्यादा K/D रेश्यो को मेंटेन कर सकते हैं
1) बिना सोचे-समझे रश नहीं करें
बिना सोचे समझे रश करने से हमेशा सफलता नहीं मिलती है। कई बार आप विरोधियों की हालत करके खूब किल निकाल लेंगे। हालांकि, बहुत मौकों पर जल्दी एलिमिनेट होने के चांस रहते हैं। ऐसे में फाइट्स के दौरान आपको K/D रेश्यो बढ़ाने और इसे ज्यादा रखने के लिए सोच-समझकर फाइट करें।
2) स्क्वाड मोड खेलें
ज्यादा K/D मेंटेन करने के लिए सोलो मोड के बजाय स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेना चाहिए। इसमें अगर आप नॉक होते हैं, तो दोस्त आपको रिवाइव कर सकते हैं। हालांकि, सोलो मोड में एक गलती के कारण हार हो सकती है। क्योंकि उसमें रिवाइव नहीं किया जा सकता है। इसी कारण ध्यान रखें कि स्क्वाड मैच खेलें और टीममेट्स के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखें।
3) बेहतर कैरेक्टर चुनें
Free Fire MAX में ढेरों अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स हैं। ऐसे में आप किसी भी अच्छे कैरेक्टर को चुन सकते हैं और समय आने पर इसकी ताकत का फायदा उठा सकते हैं। हर कैरेक्टर की अलग ताकत होती है और ऐसे में सही विकल्प चुनना जरुरी है। इससे सर्वाइव करने के चांस बढ़ते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद जरूर थोड़ी अलग रह सकती है।)