Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में मास्टर रैंक पर पहुंच सकते हैं

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को काफी खेला जाता है। यहां पर आक्रमक तरीके से खेला जाता है और आपको 7 में से 4 राउंड्स जीतने होते हैं। रैंक मोड भी देखने को मिलता है और इसी वजह से कई लोग यहां मास्टर रैंक पर जाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप तेजी से मास्टर रैंक पर क्लैश स्क्वाड मोड में पहुंच सकते हैं।


Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में मास्टर रैंक पर पहुंच सकते हैं

1) एक प्रॉपर स्क्वाड से खेलें

youtube-cover

Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड में तेजी से रैंक बढ़ाने और मास्टर रैंक पर जाने के लिए आपको अपनी टीम के साथ ही खेलना चाहिए। आप साथ में फाइट्स ले सकते हैं और समय आने पर फायदा उठाकर आगे बढ़ सकते हैं। अकेले खेलने पर रैंडम प्लेयर्स मदद नहीं करते हैं और कुल मिलाकर बड़ा नुकसान देखने को मिलता है।


2) हथियारों का सही चुनाव करें

youtube-cover

क्लैश स्क्वाड मोड में हथियारों का ज्यादा इस्तेमाल होता है क्योंकि हमेशा ही फाइट्स तगड़ी देखने को मिलती है। क्लोज रेंज की फाइट्स ज्यादा होती है और ऐसे में SMG और Shotguns का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाना अच्छा फैसला रहेगा।


3) क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सही कैरेक्टर का चुनाव करें

youtube-cover

सही कैरेक्टर्स का चुनाव करने से बहुत फर्क पड़ता है। क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा आक्रमक तरीके से खेलना पड़ता है और इसी वजह से आपको सही कैरेक्टर चुनना होगा। आप Xayne, Alok, Jota, Leon और Hayato जैसे कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Chrono, Steffie और Kenta भी अच्छे विकल्प हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का तरीका थोड़ा अलग जरूर हो सकता है।)

App download animated image Get the free App now