Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट प्रस्तुत किए जाते हैं। इन इवेंट में हिस्सा लेकर कॉस्मेटिक और अच्छी चीजों को खरीद सकते हैं। इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है, जिसे खरीदने के लिए अपने जेब से असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, इस करेंसी का उपयोग करके स्टोर सेक्शन से खास आइटम को खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम डायमंड्स खर्च करने के लिए 3 सबसे अच्छी चीजों पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में डायमंड्स खर्च करने के लिए 3 सबसे अच्छी चीजें
1) लक रॉयल
Free Fire MAX में डायमंड्स खर्च करने के लिए इस लिस्ट में पहले नंबर पर लक रॉयल मौजूद है। इसमें खिलाड़ियों को कई सेक्शन मिल जाते हैं, जिसमें लक रॉयल, फेडेड व्हील, डायमंड रॉयल और मोको स्टोर उपस्थित रहते हैं, जिसमें डायमंड्स खर्च करके लिजेंड्री और महंगे रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग इवेंट प्रदान किए जाते हैं, जो कम समय के उपलब्ध होते हैं।
2) इवेंट्स
Free Fire MAX में खिलाड़ियों को दो प्रकार के इवेंट मिलते हैं, जिसमें प्रीपेड और टास्क पर आधारित होते हैं। मुख्य त्यौहार पर खिलाड़ियों को खास इवेंट प्रदान किए जाते हैं, जिसमें मिशन्स को पूरे करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीपेड में खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करनी पड़ेगी, जिसके प्राइज पूल से खिलाड़ियों को आइटम्स मिलेंगे।
3) ताकतवर कैरेक्टर्स और पेट्स
गेम के स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों को अनेक कैरेक्टर्स और पेट्स के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर सही मायने में डायमंड्स खर्च करना है, तो कैरेक्टर्स में DJ Alok, K, Wukong और Dimitri हैं। इसके अलावा पेट्स में Mr. Waggor, Dreki, Rockie और Detective Panda को खरीद सकते हैं।
ऊपर मौजूद तीनों चीजों का इस्तेमाल करके डायमंड्स को खर्च कर सकते हैं और इवेंट्स से बढ़िया इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी प्लेयर्स को ढेरों विकल्प मिल जाते हैं, जहां डायमंड्स को खर्च कर सकते हैं।