Free Fire में हर कोई डायमंड्स खरीदना चाहता है। कई अलग-अलग तरीकों से डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं। गेम के अंदर भी शॉप मौजूद है वहीं कुछ टॉप-अप वेबसाइट है जहां से आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के 3 सबसे अच्छे तरीके
#1 - इन-गेम
खिलाडी गूगल प्ले स्टोर द्वारा डायमंड्स पा सकते हैं। आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है:
स्टेप 1: Garena Free Fire में डायमंड्स का आयकन रहता है, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 2: डायमंड्स के कई विकल्प आएंगे। यहां आप टॉप-अप की संख्या चुनें।
स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर में किसी भी विकल्प से पेमेंट कर दें। डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
#2 - Games Kharido
Games Kharido सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद टॉप-अप वेबसाइट है। भारत में इसे काफी उपयोग किया जाता है। आप इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: Games Kharido की वेबसाइट पर जाएं या सीधा जाने के लिए यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।
स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें। सफलतापूर्वक पेमेंट होने के बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
#3 - Codashop
Codashop काफी फेमस वेबसाइट है और इसे कई खिलाडियों द्वारा टॉप-अप के लिए उपयोग किया जाता है। इन स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं:
स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंचें।
स्टेप 2: Free Fire के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे टॉप-अप्स स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे।
स्टेप 3: डायमंड्स के किसी एक ऑफर को चुनें और पर्चेस पर क्लिक करें। अपनी डिटेल और ID डालने के बाद आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 40 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं