Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए आपको 4 राउंड्स जीतने होंगे। आपको मैच के दौरान उपयोग होने वाली गन्स और अन्य आयटम्स को कोइंस से खरीदना होगा। क्लैश स्क्वाड मोड में जीतना आसान नहीं है लेकिन अगर आप कुछ चीज़ों का ध्यान रखेंगे, तो जरूर खेलने के मामले में फायदा हो सकता है।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप क्लैश स्क्वाड मोड में जीत दर्ज कर सकते हैं
3) सही कैरेक्टर्स का चुनाव करें
क्लैश स्क्वाड मोड में जीत दर्ज करने के लिए कैरेक्टर्स काफी ज्यादा अहम बन जाते हैं। इस मोड में आपको Notora और Misha जैसे कैरेक्टर्स काम नहीं आएंगे। आप हीलिंग के लिए K, Alok और Dimitri जैसे विकल्प चुन सकते हैं। Skyler की काफी काम आ सकता है Jota, Jai, Hayato, Shirou, Moco और भी फायदेमंद रह सकते हैं। कैरेक्टर्स के मामले में जरूर ध्यान देना होगा।
2) तालमेल जरुरी है
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा मैच जीतने के लिए बैटल रॉयल मैचों की तरह तालमेल जरुरी रहता है। इस मोड में लगातार फाइट्स होती है और इसी के चलते क्लोज रेंज में दोस्तों की जरूरत लगती है। साथ मिलकर खेलने की कोशिश करें।
1) हर राउंड में संतुलन बनाने की कोशिश करें
मैच में संतुलन बनाना बहुत ज्यादा जरुरी है। आक्रमक और शांत दोनों तरीके से खेलने वालों का तरीका अलग रहता है। क्लैश स्क्वाड मोड में जीत दर्ज करने के लिए इन दोनों तरीकों से खेलना पड़ता है। जरूर पड़ने पर आपको लगातार गेम खेलने का स्टाइल बदलना होगा।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)