Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कई मोड्स हैं और क्लैश स्क्वाड सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक हैं। यह मोड काफी ज्यादा छोटा रहता है और ऐसे में यहां प्रतियोगिता तगड़ी रहती है। आपको बता दें कि इसमें भी रैंक सिस्टम मौजूद है। इसी के चलते खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा मैच जीते जा सकते हैं।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादा मैच जीत सकते हैं
3) सही कैरेक्टर कॉम्बिनेशन चुनें
ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने के लिए आपको कैरेक्टर्स का सही तरह से उपयोग करना होगा। कैरेक्टर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाने से फाइट्स में जीत के चांस बढ़ जाते हैं। आपको खेलने के तरीके के अनुसार कैरेक्टर्स को चुनना होगा। आपको हीलिंग से जुड़े कैरेक्टर को चुनने के बजाय फाइट्स में मदद करने वाले विकल्पों पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
2) हथियारों का सही चुनाव करें
क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादातर क्लोज रेंज में फाइट्स देखने को मिलती है। अमूमन इस रेंज में आपको हथियारों के चुनाव को सोच-समझकर करना होता है। क्लोज रेंज के लिए साफ तौर पर SMG या शॉटगन अच्छा विकल्प रह सकती है। इससे आप कई फाइट्स जीत सकते हैं। कुछ मौकों पर असॉल्ट राइफल भी काम दे जाती है।
1) ग्लू वॉल्स का लगातार इस्तेमाल करें
क्लैश स्क्वाड मोड में क्लोज रेंज में फाइट्स होती हैं और ऐसे में कवर ढूंढने में कई बार समय लग जाता है। आप खुद को बचाने और विरोधी को वार करने से रोकने के लिए ग्लू वॉल्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे लंबे रन में बहुत हद तक फायदा हो सकता है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद क्लैश स्क्वाड मोड में खेलने के तरीके को लेकर अलग रह सकती है।)