Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खेलने के तरीके पर कई चीज़ें निर्भर करती हैं। कई लोग अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद ज्यादा मैच जीतने में सफल नहीं रहते हैं। असल में उनसे खेलने में गलती होती है। कुछ चीज़ों में सुधार करके आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकते हैं।
Free Fire MAX में 3 तरीके जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकते हैं
1) ट्रेनिंग ग्राउंड में समय दें
आपको हमेशा ही मुख्य मैच खेलने से पहले ट्रेनिंग ग्राउंड में समय देना चाहिए। इससे आपके हाथ सेट हो जाते हैं और आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। आप ट्रेनिंग ग्राउंड द्वारा निशाने और मूवमेंट को तेज कर सकते हैं। आप यहां सेंसिटिविटी सेटिंग्स में भी चेंज करके अपने गेमप्ले को बेहतर कर सकते हैं।
2) अच्छी लूट हासिल करें
Free Fire MAX में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लूट बेहतर होनी जरुरी है। अच्छी लूट होने से आप अंतिम ज़ोन में सर्वाइव कर पाते हैं क्योंकि आपके पास बेहतर आयटम्स रहते हैं। कोशिश करें कि लूट के मामले में आपको दिक्कत नहीं हो। आपको ग्रेनेड्स को भी अपने साथ रखना चाहिए और ग्लू वॉल्स को भी ज्यादा रखने की कोशिश करें।
3) कैरेक्टर्स और पेट्स का सही उपयोग करें
Garena ने गेम में कई सारे पेट्स और कैरेक्टर्स को शामिल किया हुआ है। आपको हमेशा ही अपने खेलने के तरीके के अनुसार कैरेक्टर्स और पेट्स का चुनाव करना चाहिए। DJ Alok और Detective Panda के कॉम्बिनेशन की तरह आप अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स को जोड़कर फायदा उठा सकते हैं। गेम में बहुत सारे बेहतरीन कैरेक्टर्स और पेट्स के कॉम्बिनेशन तैयार किए जा सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद खेलने के तरीके को लेकर अलग रह सकती है।)