Mistakes Avoid Clash Squad Mode: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मोड में दो टीम होती है और जो टीम पहले चार राउंड जीत जाती है, उसे विजेता माना जाता है। इस तरह के मोड में बेहतर प्रदर्शन करना अमूमन मुश्किल होता है और इसी बीच कुछ गलतियां चीजों को खराब कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो क्लैश स्क्वाड मोड में आपको बिल्कुल नहीं करनी करनी चाहिए।
3 सबसे बड़ी गलतियां जो Free Fire MAX के Clash Squad मोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए
3) हथियारों का चुनाव
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड में अगर आपको जीत दर्ज करनी है, तो फिर क्लोज रेंज की गन्स को अपने साथ रखना चाहिए। कई लोग कम डैमेज और रेट ऑफ फायर की गन इस्तेमाल करते हैं, जो मिड और लॉन्ग रेंज के लिए होती है। यह आपको कभी फायदा नहीं कराएगा। इसी कारण से हमेशा ही क्लोज रेंज की गन चुनें। इसके लिए शॉटगन या SMG सही विकल्प रहेंगे।
2) कैरेक्टर्स का चुनाव
क्लैश स्क्वाड मोड में कैरेक्टर्स का काफी अहम किरदार रहता है। इनकी ताकत आपको बहुत मदद पहुंचाती है। कई लोग लुक और बंडल के अनुसार कैरेक्टर चुन लेते हैं। हालांकि, क्लैश स्क्वाड मोड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको वहां DJ Alok और Skyler जैसे ताकतवर कैरेक्टर्स रखने चाहिए, जो आपकी जीत की राह को आसानी कर दें।
1) टीम के सदस्यों के साथ तालमेल
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड में सबसे बड़ी गलती खिलाड़ी यह करते हैं कि वो अपने साथियों से तालमेल नहीं बनाते हैं। यह चीज काफी ज्यादा नुकसान बाद में देती है। अगर आप मैच में साथ रहेंगे और एक-दूसरे का सपोर्ट करेंगे, तो विरोधियों को धराशाई करना बहुत ज्यादा आसान काम हो जाएगा।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।