गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में क्लैश स्क्वाड मोड को काफी पसंद किया जाता है। हर कोई इस मोड में जीत दर्ज करना चाहता है लेकिन कई बार खिलाड़ी बड़ी गलती कर देते हैं। इसी वजह से उन्हें मैच में हार मिलती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जो Free Fire प्लेयर्स को क्लैश स्क्वाड मोड में नहीं करनी चाहिए।
3 बड़ी गलतियां जो Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में खिलाड़ियों को नहीं करनी चाहिए
1) सबसे महंगे आयटम्स खरीदना
कई सारे खिलाडी क्लैश स्क्वाड मोड में महंगी चीज़ें खरीदने की कोशिश करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। आपको कम कीमत की चीज़ों से भी गेम में ज्यादा फायदा मिल सकता है। इसी वजह से आप उन्हीं चीज़ों को चुनें जो जरुरी है और महंगी चीज़ों को इग्नोर करें।
2) सीधा रश करना
कई खिलाड़ी गन मिलते ही बिना कुछ सोचे रश कर देते हैं। इसी वजह से ज्यादातर मौकों पर खिलाड़ी किल हो जाते हैं। हमेशा खिलाड़ियों को प्लानिंग बनाकर रश करना चाहिए। इससे फाइट्स के दौरान आप अपने साथियों की मदद ले पाएंगे और आसानी से दूसरी टीम को धराशाई कर पाएंगे।
3) कैरेक्टर्स का गलत चुनाव
कैरेक्टर्स का उपयोग करके खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधार सकते हैं। हालांकि, कई लोग गलत कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करते हैं और फाइट के दौरान उन्हें इससे कोई मदद नहीं मिलती है। इसी वजह से आपको अपने गेमिंग स्टाइल के अनुसार कैरेक्टर्स चुनना चाहिए। क्लैश स्क्वाड मोड के लिए Wukong, DJ Alok, Skyler, Xayne और Maxim जैसे कैरेक्टर्स का उपयोग करने से आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। इसके अलावा भी कई कैरेक्टर्स आपके लिए फायदेमंद रह सकते हैं।