Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Falco अनोखा पेट है, जिसमें Skyline Spree नाम की खास ताकत देखने को मिलती है। इस पेट का उपयोग करके मैदान पर ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारण बताएंगे कि क्यों Falco पेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
3 बड़े कारण क्यों Free Fire MAX में Falco पेट का इस्तेमाल करना चाहिए
1) उड़ने वाला मात्र Falco पेट है
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को Falco पेट के पास उड़ने वाला अनोखा फीचर देखने को मिल जाता है। यह पेट कैरेक्टर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई देता है। स्टोर सेक्शन में मौजूद सभी पेट्स जमीन पर चलते हुए दिखाई देते हैं। Falco मात्र एक ऐसा पेट है, जो कैरेक्टर के ऊपर हवा में दिखाई देता है। इस वजह से खिलाड़ियों को Falco का इस्तेमाल करना चाहिए।
2) मैदान पर तेजी से लैंड कर सकते हैं
इस बैटल रॉयल गेम में सभी प्लेयर्स हवाई जहाज से लैंड करने के बाद जमीन पर पैराशूट की मदद से उतरते हैं। हालांकि, Falco के पास Skyline Spree नाम की जबरदस्त ताकत देखने को मिल जाती है। यह पैराशूट की ग्लाइडिंग स्पीड को बढ़ा देता है, जिसकी मदद से प्लेयर्स तेजी से मैदान पर लैंड कर सकते हैं।
3) ज्यादा से ज्यादा किल करने में फायदेमंद
Free Fire MAX में Falco की ताकत लाभदायक मानी जाती है। इस पेट की ताकत ग्लाइडिंग और डाइविंग स्पीड को बढ़ा देता है, जिसकी मदद से दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले जमीन पर सबसे पहले लैंड कर सकते हैं। फिर ताकतवर हथियारों को उठाकर आने वाले विरोधियों को हवा में ही किल कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा किल निकाल सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में Falcoपेट का इस्तेमाल करने को लेकर लेखक ने अपनी राय व्यक्त की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है)