3 खतरनाक पेट्स जिनका उपयोग करके Free Fire MAX में रैंक पुश कर सकते हैं

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को तगड़े पेट्स के विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके अच्छे किल निकाल सकते हैं और तेजी से रैंक पुश करके अच्छा टियर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ढेरों पेट्स होने की वजह से खिलाड़ी चिंतित हो जाते हैं और सही पेट का चयन करने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 खतरनाक पेट्स को लेकर बात करेंगे, जिनका उपयोग करके रैंक पुश कर पाएंगे।


3 खतरनाक पेट्स जिनका उपयोग करके Free Fire MAX में रैंक पुश कर सकते हैं

1) Detective Panda

Detective Panda पेट (Image via Garena)
Detective Panda पेट (Image via Garena)

ताकत: Panda's Blessing

Free Fire MAX में रैंक पुश करने के लिए Detective Panda बेहतरीन विकल्प है। इसका उपयोग करके तेजी से रैंक पुश कर सकते हैं। अगर मैदान पर विरोधियों को एलिमिनेट करते हैं, तो खिलाड़ियों को हर एलिमिनेशन पर 4HP मिलेगी और यह बढ़कर 10HP हो जाएगी, जोकि रैंक पुश करने में लाभदायक मानी जाती है। स्टोर सेक्शन में जाकर Detective Panda को आसानी से खरीद सकते हैं।


2) Beaston

Beaston पेट (Image via Garena)
Beaston पेट (Image via Garena)

ताकत: Helping Hand

Free Fire MAX में दूसरे नंबर Beaston पेट है, जिसमें Helping Hand नाम की जबरदस्त ताकत देखने को मिलती है। इस पेट की मदद फेंकने वाले आयटम्स पर एक्स्ट्रा ताकत लगा सकते हैं, जिसमें ग्लू वॉल, फ़्लैशबैग, स्मोक और ग्रेनेड शामिल हैं। इन सभी आयटम्स पर 10% से 30% एक्स्ट्रा ताकत लगाकर फेंक सकते हैं। इस पेट को स्टोर में जाकर आसानी से खरीद सकते हैं और रैंक पुश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


3) Mr. Wagger

 Mr. Wagger पेट (Image via Garena)
Mr. Wagger पेट (Image via Garena)

ताकत: Smooth Gloo

Free Fire MAX में रैंक पुश करने के लिए तीसरे नंबर पर Mr. Waggor पेट है, जिसमें Smooth Gloo नाम की खास ताकत देखने को मिलती है। इस पेट की मदद से तेजी से रैंक पुश कर सकते हैं, क्योंकि यह कवर बनाने के लिए खिलाड़ियों को ग्लू वॉल प्रदान करता है। 120 सेकेंड्स से 100 सेकेंड्स में खिलाड़ियों को ग्लू वॉल मिलती है।

(नोट: इस आर्टिकल में रैंक पुश के लिए खतरनाक पेट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now