Free Fire MAX में 3 महंगे इमोट्स जिन्हें सभी खिलाड़ी खरीदना चाहते हैं

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में इमोट्स गेम का जबरदस्त आयटम माना जाता है, जिसका उपयोग करके टीममेट्स और विरोधियों के सामने आनंद लिया जा सकता है। गेम के अंदर लिजेंड्री और रेयर इमोट्स सीमित समय के लिए जोड़े जाते हैं। अभी तक डेवलपर्स ने कई शानदार इमोट्स को जोड़ा हैं, जोकि खिलाड़ियों के द्वारा दोबारा मांग किए जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 3 महंगे इमोट्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें सभी खिलाड़ी खरीदना चाहते हैं।

Ad

Free Fire MAX में 3 महंगे इमोट्स जिन्हें सभी खिलाड़ी खरीदना चाहते हैं

3) Doggie इमोट

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में Doggie सबसे प्रभावित करने वाला इमोट रहा है। यह ब्राजील के प्रसिद्ध मीम पर बनाया गया था। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो कैरेक्टर और डॉग दोनों एक साथ मजेदार डांस करते हुए नजर आते हैं, जोकि खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाला द्रश्य दिखाई देता है। इस इमोट को खिलाड़ी स्टोर सेक्शन में जाकर खरीद सकते हैं।


2) Mythos Four इमोट

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में Mythos Four सबसे आकर्षक इमोट रहा है। इस इमोट को Ramage Ascension इवेंट में जोड़ा गया था, जिसे देखकर खिलाड़ी बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। यह इमोट खिलाड़ियों को त्यौहारों के खास इवेंट में देखने को मिलता है। इस वजह से खिलाड़ियों को गेम के अंदर एक्टिव रहना चाहिए और लिजेंड्री इमोट को खरीदने का प्रयास करते रहना चाहिए।


1) Flower of Love इमोट

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में Flower of Love सबसे दिलचस्प इमोट रहा है। यह इमोट कपल्स के लिए बढ़िया विकल्प माना जाता है। डेवलपर्स ने Flower of Love इमोट को Valentine's Day थीम पर बनाया हुआ है। इस इमोट का इस्तेमाल करते हैं, तो मैदान पर कैरेक्टर अपने हाथों में गुलाब का फूल लेकर प्रपोज करने की एक्टिंग करता है। इस इमोट को फरवरी महीने के टॉप-अप इवेंट में जोड़ा जाता है।

(नोट: इस आर्टिकल में महंगे इमोट्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। इस मामले में सभी की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications