Free Fire Max खेलने वाले 3 भारतीय फेमस और सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर्स, जिन्होंने अभी तक उनके चेहरे का खुलासा नहीं किया है

3 सबसे ज्यादा फेमस यूट्यूबर्स (Image via Garena)
3 सबसे ज्यादा फेमस यूट्यूबर्स (Image via Garena)

YouTubers : Free Fire Max विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। ये बैटल रॉयल गेम Free Fire का अपडेटेड वर्जन है जिसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। अनेक भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स ने इस बैटल रॉयल गेम को करियर के आधार पर इस्तेमाल किया है।

दरअसल, भारत के कुछ चुनिंदा कंटेंट क्रिएटर्स है जो उनके आधिकारिक चैनल पर Free Fire Max समेत अन्य गेम्स के वीडियोस अपलोड करते हैं और दर्शक उन यूट्यूबर्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

आपको बता दें, कि भारत के 3 सबसे पॉपुलर और सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर्स है जिन्होंने अभी तक उनके चैनल या अन्य सोशल मिडिया पर चेहरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तब भी दर्शकों के द्वारा सबसे ज्यादा इन तीनों यूट्यूबर्स को पसंद किया जाता है।


Free Fire Max खेलने वाले 3 भारतीय फेमस और सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर्स, जिन्होंने अभी तक उनके चेहरे का खुलासा नहीं किया है

Free Fire Max और अन्य गेम खेलने वाले 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर और सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर्स की जानकारी नवंबर के आधार पर दी गई है:

3) Raistar (Akshay)

Raistar का चैनल (Image via Instagram)
Raistar का चैनल (Image via Instagram)

Raistar भारत के फेमस Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है जो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मजेदार वीडियोस अपलोड करते हैं। इस क्रिएटर ने 04 नवंबर 2019 को यूट्यूब की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक इस खिलाड़ी ने चेहरे का खुलासा नहीं किया है। उनके आधिकारिक चैनल पर 7.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।


2) Badge 99 (Bharat Singh)

youtube-cover

Badge 99 भारत के दूसरे प्रसिद्ध यूट्यूबर है जिन्होंने अभी तक उनके चैनल या अन्य सोशल मिडिया हैंडल पर चेहरे का खुलासा नहीं किया है। वर्तमान में उनके चैनल पर 9.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। Bharat Singh ने 08 जनवरी 2016 को चैनल की शुरुआत की थी।


1) Total Gaming (AjjuBhai)

34.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स (Image via Instagram)
34.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स (Image via Instagram)

AjjuBhai दुनिया के सबसे Free Fire Max प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर है। उनके आधिकारिक चैनल का नाम Total Gaming है जिस पर 34.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। इस यूट्यूबर ने 09 अक्टूबर 2018 को चैनल की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर चेहरे का खुलासा नहीं किया है। भारत में सबसे AjjuBhai सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है।

नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर की सलाह के आधार पर दी गई है।

App download animated image Get the free App now